यूपी में आबकारी विभाग और पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. इस बार आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब (Azamgarh illicit liquor incident) पीने से करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. मामला मीडिया में उछलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौतों के आंकड़े को दबाने में जुट गया था. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने आजमगढ़ जहरीली शराब कांड पर बोलते हुए कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

21 लोगों को निगल चुकी जहरीली शराब!

  • आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
  • अबतक 21 लोगों के मरने की खबर आ चुकी है.
  • वहीँ डीएम आजमगढ़ ने पूरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं.
  • मजिस्ट्रेट जाँच के जरिये इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

काल बनी जहरीली शराब:

  • जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गरथौली बुढ़ानपुर केवटहिया और ओड़रा सलेमपुर गांव में गुरुवार की रात जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी.
  • इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए थे.
  • सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां कल तक 16 लोगों की मौत हो चुकी थी.
  • सूचना मिलने के बाद डीआईजी, एसपी, आबकारी के डिप्टी कमिश्नर मौके पर पहुंचे और शवों को बगैर पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.
  • जबकि छह लोगों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

  • आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से कल तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी थी.
  • मरने वालों में केवताहिया के मोहन लाल (28) पुत्र फूलचंद्र.
  • रौनापार के औराभार चतई राम (48) पुत्र मातबर.
  • रौनापार के केवताहिया में भोर में एक अन्य व्यक्ति बजरंगी (40), फूलचंद (50) पुत्र छेदी की मौत हो गई.
  • जीयनपुर के अजमतगढ़ में इंद्रानगर निवासी राम नयन (45) पुत्र परदेशी, को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
  • मोती (48) पुत्र निहोर निवासी गौरीशंकर नगर, विनोद (38) पुत्र भोभा की हालत भी नाजुक थी.
  • शिव (40) पुत्र डोडा व बद्री (48) निवासी कस्बा अजमतगढ़ को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें