10 सितम्बर उस वीर सपूत (Abdul Hamid) का शहादत दिवस है जिसने 1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग में अमेरिका निर्मित पैंटन टैंक जिन्हें कि अजेय समझा जाता था। उन टैंकों को गाजीपुर जनपद के धामूपुर गांव के रहने वाले जवान वीर अब्दुल हमीद ने अपने जीप पर लगी सामान्य गन से अपने अचूक निशानेबाजी से ध्वस्त कर दिया और शहीद हो गये। इन्हें मरणोपरान्त सेना के सर्वोच्च पदक परमीर चक्र से सम्मानित किया गया।

आदमखोर तेंदुए ने 7 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला!

शहादत दिवस को यादगार बनाएगी सेना

  • उसके बाद 10 सितम्बर को प्रतिवर्ष उनके पैतृक गांव धामूपुर स्थित पार्क में शहादत दिवस मनाया जाता रहा है।
  • लेकिन इस वर्ष इस वीर सपूत की 52वां शहादत दिवस है।
  • इस शहादत दिवस पर सेना इसे यादगार बनाना चाहती है।
  • जिसके लिये इस बार के कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत अपने मातहतों के साथ स्वयं मौजूद रहेंगे।

हरदोई में जमीन के लिए खूनी संघर्ष, मासूम की हत्या!

  • उनके आने की जानकारी पर सेना भी सक्रिय हो चुकी है।
  • कार्यक्रम स्थल का जायजा भी 10 जुलाई को ब्रिगेडियर एस.ए.रहमान और आर.एन.सांगा ने लिया था।
  • वहीं अब सेना की तरफ से जिलाधिकारी को इस कार्यक्रम में स्थानीय सहयोग के लिये पत्र भी लिखा है।
  • आज वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील अहमद जिलाधिकारी से मिले और पूरे कार्यक्रम का रूपरेखा उनको बताया।

भाजपा विधायक के गनर सहित 3 लोगों ने लड़की से किया गैंगरेप!

  • उस दिन एक्स सर्विस मैन की रैली, मेडिकल कैम्प, कैण्टीन कैम्प के साथ ही और कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
  • शहीद के पौत्र ने बताया कि इस अवसर पर पैंटन टैंक के डमी क्लास 5 का इनाग्रेशन भी जनरल करेंगे।

काकोरी में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या!

  • उन्होंने इस क्षेत्र के युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिये आर्मी स्कूल की मांग रखेंगे ताकि यहां के युवा भर्ती में जाने के बाद सब कुछ ठीक ठाक होने के बाद भी परीक्षा और इंटरव्यू से बाहर न हो पायें।
  • उन्होंने ये भी बताया कि इस अवसर पर सेना पैराशूट से जम्पिंग भी करेगी।
  • इस प्रकार यहां के लोगों को इस तरह की चीजें भी देखने को मिलेंगी।
  • जिलाधिकारी ने बताया कि वीआईपी के आने की सूचना मिली है।
  • जिला (Abdul Hamid) प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा।

विधान भवन में मिले पाउडर को भेजा गया हैदराबाद!

https://youtu.be/JCd1w87IsQg

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें