आजमगढ के सठियांव में 3500 टी.सी.डी क्षमता की अत्याधुनिक चीनी मिल व 15 मेगावाट को-जनरेशन बिजली प्लान्ट का शिलान्यास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं  मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया। यह देश की बड़ी चीनी मिलो में से एक होगी जिसका उद्घाटन सीएम अखिलेश और मुलायम सिंह द्वारा किया गया।

Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav Chief Minister Of Uttar Pradesh, inaugurated sathiaon sugar mill azamgarh uttar pradesh
Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav Chief Minister Of Uttar Pradesh, inaugurated sathiaon sugar mill azamgarh uttar pradesh
  • इस दौरान जिले के 39 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3 दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।
  • इस मौके पर प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारी की भी मौजूद थे।
Mulayam Singh Yadav inaugurated sathiaon sugar mill azamgarh uttar pradesh
Mulayam Singh Yadav inaugurated sathiaon sugar mill azamgarh uttar pradesh
  • सुरक्षा व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए चीनी मिल के अन्‍दर और मंच पर बैठने के लिए लोगों के लिए उचित व्यवस्था की गयी है।
  • मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार आजमगढ़ का दौरा कर रहे हैं।
Akhilesh  Yadav Chief Minister of uttar Pradesh inaugurated sathiaon sugar mill azamgarh uttar pradesh
Akhilesh Yadav Chief Minister of uttar Pradesh inaugurated sathiaon sugar mill azamgarh uttar pradesh
  • अमर सिहं और मुलायम सिहं यादव की बढ़ती नजदीकियों की वजह से यह अटकले भी लगाई जा रही है कि अमर सिहं दोबारा समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन कर सकते है।
  • गौरतलब है कि अमर सिंह कभी सपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे मगर कुछ राजनैतिक कारणों की वजह से उन्‍होंने समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया था।
1500 megawatts cogeneration electricity plant azamgarh uttar pradesh
1500 megawatts cogeneration electricity plant azamgarh uttar pradesh
  • सपा को छोड़ने के बाद खबर आ रही थी कि अमर सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ जायेंगे।
  • तमाम विवादों के बाद पिछले कुछ दिनों से कई मौको पर मुलायम सिहं और अमर सिंह एक साथ देखे जा चुके हैं ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें