आजमगढ़ से हरदोई आया एक ट्रक धान,किसका प्रशासन को पता नही

-आजमगढ़ से एक ट्रक लाए गए धान पर उठे सवाल
-हरदोई में आया था ढाई सौ क्विंटल धान
-एफआईआर को लेकर भी बन रहा असमंजस
-प्रशासन एक दूसरे के ऊपर डाल रहा पूरा मामला
-पुलिस का कहना तहरीर के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी

हरदोई के कोतवाली शहर स्थित गल्ला मंडी में आजमगढ़ से आए धान भरे ट्रक को लेकर सवाल बरकरार है। ट्रक पकड़े जाने के 24 घंटे बाद भी यह पता नहीं लगाया जा सका कि यह धान किसका है कौन लेकर आया है। ट्रक चालक से मिली जानकारी के नाम पर जो मोबाइल नंबर मिला है उससे कोई जानकारी मंडी प्रशासन को नहीं मिल सकी जिससे धान किसी सरकारी क्रय केंद्र का होने का शक गहरा गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर अभी तक एक दूसरे के ऊपर मामले को अधिकारी सरका रहे है और इस मसले में और सवाल खड़े कर रहे हैं।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें