उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने आज डालीबाग में हुई एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने सरकार को देश और प्रदेश दोनों ही जगह नाकाम कह दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के पक्ष में कहा कि राहुल गाँधी बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के सदस्य उतनी मेहनत नहीं कर रहे हैं. अकेले ही राहुल गाँधी सारा कार्यभार उठाये हुए हैं.
2019 में होने वाले चुनाव के लिए अज़ीज़ कुरैशी ने राहुल गाँधी को अच्छा विकल्प बताया और कहा कि यदि राहुल गाँधी के नाम पर सहमती नहीं बन पाती है तो मायावती को यूपी में सरकार बनानी चाहिए. देश में आये दिन होने वाले क्राइम पर उन्होंने सरकार पर जोरदार प्रहार किया. अजीज कुरैशी ने कहा कि देश प्रदेश में अब डर का माहौल है. देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है.

मॉब लीचिंग पर बोले अजीज कुरैशी:

-देश प्रदेश मे लोगो मे डर का माहौल.
-देश और प्रदेश दोनों सरकार नाकाम साबित हो रही है.
-दोषियों के साथ देने वाले नेताओं पर कार्यवाई हो.
-राहुल गांधी मेहनत कर रहे हैं लेकिन कांग्रेसी मेहनत नही कर रहे.
-राहुल गांधी को यूपी के कार्यकर्ता गुमराह कर रहे.
-ट्रेडिशनल कार्यकर्ताओं को इग्नोर कर रहा है संगठन.
-लोकसभा चुनावों में मायावती के नेतृत्व में यूपी में गठबंधन होना चाहिए.
-राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी के नेतृत्व में चुनाव होना चाहिए.
-राहुल गांधी के नाम पर सहमति न हो तो प्रधानमंत्री के तौर पर मायावती का नाम तय होना चाहिए.
-चुनावों से पहले नाम घोषित होना चाहिए, राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नही.
– उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत खराब है , इनकाउंटर में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है.
-राज्यसभा चुनावों में सपा मुझे राज्यसभा भेजना चाहती थी, इतिहास वर्तमान सरकार को माफ नही करेगा.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: सीएम योगी ने किया PM के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सपा सरकार ने बिना भूमि अधिग्रहित किये ही निकाले थे टेंडर- CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें