वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला जो लोगों के बीच अपने स्वभाव, आम जनता की सुलभ पहुँच और अपनी कर्मठता के कारण काफी लोकप्रिय हैं। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को जनता का इतना समर्थन प्राप्त नहीं है जितना की डीएम बी. चन्द्रकला को। इसी क्रम में फेसबुक द्वारा डीएम बी.चन्द्रकला के पेज को वेरीफाई कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत की “गौ माता” की हालत पर बेसुध अखिलेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार का “भूसा घोटाला”!

पहली प्रशासनिक अधिकारी बनीं:

बिजनौर शहर की डीएम बी. चन्द्रकला के फेसबुक पेज को फेसबुक द्वारा वेरीफाई कर दिया गया है। इसके साथ ही डीएम बी.चन्द्रकला देश की पहली प्रशासनिक अधिकारी बन गयी हैं, जिनके पेज को वेरीफाई किया गया है। गौरतलब है कि, डीएम चन्द्रकला के फेसबुक पेज पर वर्तमान समय में 757,577 लोगों के लाइक है। डीएम बी. चन्द्रकला के फेसबुक पेज पर कई मशहूर व्यक्ति विशेष से ज्यादा लाइक हैं।

ये भी पढ़ें: अखिलेश नहीं छोड़ना चाहते कोई कसर, ‘प्रशांत किशोर’ से निपटने के लिए ‘पंखुड़ी पाठक’ को लगाया मोर्चे पर!

क्यों किया जाता है पेज वेरीफाई:

फेसबुक द्वारा जब किसी व्यक्ति विशेष के एक ही नाम से अन्य कई अकाउंट बनने लगते हैं, तो फेसबुक उस व्यक्ति विशेष के सर्वाधिक लाइक वाले पेज को वेरीफाई कर देता है। डीएम बी. चन्द्रकला लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, जिस कारण फेसबुक पर उनके नाम वाले पेजों की संख्या बहुत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: अब सफ़र हुआ तेज और सुहाना…

हाल ही में डीएम बी. चंद्रकला को बुलंदशहर से तबादला करके बिजनौर का डीएम बनाया गया था। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इतने कम समय में जनता के दिलों को जीत लेना यकीनन अतुलनीय है, और यह जनता का प्यार ही है कि, डीएम ‘दीदी’ बी चन्द्रकला सफलता के नित नए आयाम गढ़ रही हैं हैं।

यहाँ पढ़ें:आखों में आंसू, दिल में आभार, कुछ यूँ विदा किया बुलंदशहरवासियों ने ‘दीदी’ डीएम चन्द्रकला को!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें