[nextpage title=”meerut DM B. chandrakala Painting” ]

मेरठ डीएम बी. चन्द्रकला अपने नाम एक और विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं। वो एक ऐसा इतिहास रचने जा रही है, जिसे आज तक किसी ने नहीं किया है। वैसे डीएम बी. चंद्रकला अपने किए कार्यों और कार्यप्रणालियों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। जिसकी वजह से उनके नाम कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं। बी. चंद्रकला मौजूदा समय में वेस्ट यूपी के सबसे बड़े जिले मेरठ की डीएम हैं।

  • डीएम बी. चन्द्रकला 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर मेरठ शहर एक विश्व रिकॉर्ड बनने जा रही हैं।
  • इसके लिए मेरठ में एक साथ 1400 मीटर के कैनवास पर पेन्टिग का आयोजन किया जाएगा।
  • कार्यक्रम के सफल आयोजन पर यह पल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा।
  • अभी तक सबसे लम्बी पेंटिंग का विश्व रिकार्ड 959 मीटर का है।
  • डीएम चंद्रकला ने कहा कि यह एक संगठित एवं सामूहिक प्रयास होगा।

अगले पेज पर देखें वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”meerut DM B. chandrakala Painting 2″ ]

चाइना को पछाड़ेगा मेरठः

  • डीएम दीदी ने बताया कि कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम के रेखा चित्र मिलेंगे, जिसमें प्रतिभागियों को सिर्फ उसमें रंग भरना होगा।
  • उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिभागियों द्वारा 14 रंगों का प्रयोग किया जाएगा।
  • वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनने पर सिर्फ पीपल ऑफ मेरठ नाम से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • आज भी डी एम ने मेरठ में इस आयोजन को सफल बनांने के लिए मैराथन बैठक की।
  • 14 नवम्बर को मेरठ की ये 1400 मीटर की पेंटिंग चाइना को मात देकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराएगी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें