राज्य बीएड प्रवेश प्रक्रिया 2017 में खाली सीटों को भरने के लिए पुन: काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। बीएड 2017 को आयोजित करा रही लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2017 में पहले चरण की काउंसलिंग एक फेस पूरा होने के बाद अभी तक पूरे प्रदेश में 62 हजार 788 सीटें खाली हैं। इन्हीं सीटों को भरने के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को ओपन काउंसलिंग में शामिल होने का मौका देगा।

ये भी पढ़ें : मेरी गाड़ी क्यों रोकी मैं हूँ चौकी इंचार्ज

132690 अभ्यर्थियों को एलॉट की गई थी सीटें

  • प्रदेश के 2335 बीएड कॉलेजों में करीब 195512 सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जा रही है।
  • काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को मौका देगी।
  • ये वो अभ्यर्थी होंगे जिनकी सीट पहले एलॉट नहीं हुई है।
  • इस काउंसलिंग में वह अभ्यर्थी नहीं शामिल होंगे जिनको पहले चरण में सीटें एलॉट हो गई थी।
  • पूरे चरण की काउंसलिंग के बाद 132690 अभ्यर्थियों को सीटें एलॉट की गई हैं।
  • बीएड कोऑर्डिनेटर प्रो. नवीन खरे ने बताया कि इस काउंसलिंग में 350001 से 415406 रैंक के अभ्यर्थी जिनको पहले चरण की काउंसलिंग में नहीं बुलाया गया था। वह शामिल हो सकते है।
  • इसके अलावा जिन्हें पहले चरण की काउंसिलिंग में बुलाया गया था पर शामिल नहीं हु़ए।
  • या पहले चरण की काउंसलिंग  में शामिल हुए पर सीट नहीं एलॉट हुआ।
  • या फिर जिन्होंने अपनी सीट लॉक नहीं किया उन्हें भी इस काउंसलिंग  में शामिल होने का मौका दोबारा दिया जाएगा।
  • प्रो. खरे ने बताया कि काउंसलिंग  के लिए सात जुलाई से प्रक्रिया शुरू होगी।
  • इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पांच जुलाई से नए सिरे से काउंसलिंग  पत्र डाउनलोड करना होगा।
  • काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया नौ से 12 जुलाई की आधी रात तक चलेगी।
  • इसके बाद 13 जुलाई को जिन्होंने सीट च्वाइस भरी होगी उनकी सीट एलॉट कर दी जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें