देश में बढ़ रहे विज्ञान के बाद भी अनपढ़ लोग तो दूर पढ़े लिखे युवा भी अंधविश्वास की ओर बढ़ रहे हैं। अभी पिछले दिनों अपने ऊपर भूत-प्रेत के साये के डर से यूपी के संभल जिले में एक कलयुगी पिता ने भगवन की प्रतिमा के सामने अपनी मासूम बेटी का गला काटकर हत्या कर दी थी।

  • इसके बाद हरदोई जिले में एक बीए की छात्रा तांत्रिक के कहने पर भयंकर दोपहरी में पिछले कई दिनों से भगवान की तपस्या में लीन हो गई।
  • छात्रा के तपस्या करने की खबर इलाके में आग की तरह फैली तो उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
  • लोगों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
  • आखिर मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और छात्रा को तपस्या करने से हटाया।
  • पुलिस अब तांत्रिक की तलाश में जुटी है।

पुलिस से कराई जा रही तांत्रिक की तलाश

  • पुलिस के मुताबिक, बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौरी नेवादा गांव में रहने वाले रामशरण कुशवाहा की 22 वर्षीय पुत्री सरिता कुशवाहा बीए की छात्रा है।
  • गांव के पास दूसरे गांव सिकंदरपुर में तांत्रिक करपात्री रहता है।
  • तांत्रिक युवती का गुरु बताया जा रहा है।
  • छात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया कि करीब 10 दिन पहले वह अपने गुरु के कहने पर ईश्वर की प्राप्ति के खेत में तपस्या करने बैठ गई।
  • युवती 45 डिग्री तापमान में ध्यान लगाकर तपस्या कर रही थी।
  • युवती के खेत में तपस्या करने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई।
  • लोगों का जमावड़ा उसे देखने के लिए लग गया।
  • परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी।
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ एसडीएम ओपी गुप्ता ने मौके पर पहुंचे।
  • एसडीएम ने बताया कि काफी देर समझा-बुझाकर युवती को घर भेज दिया गया है।
  • पुलिस से तांत्रिक की तलाश कराई जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें