Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कुत्ता काटने की शिकायत पर बाबा ने बंदूक तानी, मंदिर में मादक पदार्थ बेचने का आरोप

Baba arrested with weapons in indira nagar after threaten FIR

Baba arrested with weapons in indira nagar after threaten FIR

राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके के अमराई गांव स्थित हनुमान महादेव मंदिर की जमीन पर आश्रम बना है। यहां के बाबा अभिमन्यु दास के पालतू कुत्ते ने युवक को काटा तो बवाल हो गया। शिकायतकर्ताओं को बाबा ने बंदूक लेकर दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गांव के लोगों ने बाबा के खिलाफ प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाबा के कब्जे से बंदूक, कारतूस, एयरगन व चापड़ समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

गालीगलौज करते हुए तानी बंदूक

जानकारी के मुताबिक, अमराई गांव निवासी आनंद कुमार यादव शनिवार सुबह अपने अपने खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में आश्रम के बाबा के पालतू कुत्ते ने उसे दौड़ाकर काट लिया। युवक ने ग्रामीणों संग मिलकर मामले की शिकायत बाबा अभिमन्यु दास से की। आरोप है कि बाबा ने गालीगलौज करते हुए बंदूक निकाल ली और लोगों को दौड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक जब्त कर बाबा अभिमन्यु दास को गिरफ्तार कर लिया। घायल आनंद को मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया।

मादक पदार्थ बेचने का संगीन आरोप

अमराई गांव के लोगों ने बाबा अभिमन्यु दास पर आश्रम में मादक पदार्थ बेचने समेत कई संगीन आरोप लगाए। यह भी कहा कि बाबा आश्रम में गलत काम करता है। कोई नजदीक न आए इसलिए कुत्ते पाल रखे हैं। अमराईगांव के ही राम गणोश ने बताया कि पहले भी इस आश्रम के कुत्ते गांव के करीब आठ से दस लोगों को काट चुके हैं। शिकायत पर बाबा असलहा लेकर लोगों को दौड़ा लेता है।

बंदूक का लाइसेंस नहीं दिखा सका बाबा

एसओ इंदिरानगर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बाबा अभिमन्यु दास बंदूक का लाइसेंस नहीं दिखा सके। पूछताछ में बाबा ने बताया कि बंदूक सुलतानुपर निवासी उनके रिश्तेदार हरीश प्रसाद पांडेय के नाम है। बाबा के पास आश्रम के नाम पर 24 बीघे जमीन है। संबंधित जमीन और आश्रम पर बाबा सुखदास दास का कब्जा था, अभिमन्यु दास उनका चेला है। सुखदास दास की मौत के बाद संबंधित जमीन पर अभिमन्यु का कब्जा है।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: जंगली जानवर ने मासूमों को नोचकर उतारा मौत घाट

ये भी पढ़ें- शोहदों ने बीए की छात्रा से 2 किमी तक की छेड़छाड़, परीक्षा छोड़ी साल बर्बाद

ये भी पढ़ें- कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत 20 से अधिक घायल

ये भी पढ़ें- जानकीपुरम में बुजुर्ग ने दुष्कर्म और प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- कुत्ता काटने की शिकायत पर बाबा ने बंदूक तानी, मंदिर में मादक पदार्थ बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस ने पैर में कपड़ा बांध घुटने में मारी गोली, मुठभेड़ में किया गिरफ्तारी का दावा

ये भी पढ़ें- बीकेटी में ट्रक चालक की हत्या कर बदमाशों ने 75 हजार रुपये लूटे

ये भी पढ़ें- मेरठ में पीड़ितों ने कमिश्नरी में किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- हरदोई: किशोरी ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पढ़ें क्या है सच्चाई

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रेन के टॉयलेट में रखी केतली से वेंडर यात्रियों को पिला रहा था चाय

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

Related posts

नरेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन करते ही जया बच्चन पर दिया विवादित बयान

Sudhir Kumar
7 years ago

राशन माफिया प्रदीप गुप्ता के राइस मिल में सरकारी राशन मिलने का मामला, मिल मालिक व महोलिया शिवपार प्रधान कृष्णवती के जेल जाने के बाद खाते पर विवाद एडीओ पंचायत को निलंबन का नोटिस, डीपीआरओ ने बिना अनुमति प्रधान व सचिव के बैंक खाता संचालन का आरोप लगाकर दिया नोटिस, एडीओ पंचायत बावन ने बिना डीपीआरओ की अनुमति के शुरू किया खाता संचालन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हरदोई-दबंगों ने मां-बेटे को छत से फेंका

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version