उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहें हैं विभिन्न राजनैतिक दलों में उठापटक तेज हो गई है। यूपी की राजनीती का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। चुनाव  से पहले सबसे ज्यादा उठापटक किसी दल में हो रही है तो वह है बसपा। बसपा में एक के बाद एक कई बड़े नेता मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी से किनारा कर चुके हैं। वहीं बसपा का दावा है कि पार्टी ने इन लोगों को टिकट नहीं दिया जिसके वजह से ये पार्टी छोड़ रहें हैं।

  • अब इसी क्रम में चंदौली जिले के मुगलसराय विधान सभा से बसपा के वर्तमान विधायक बब्बन सिंह चौहान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
  • विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि उन्होंने इस्तीफा भेज दिया है।
  • बब्बन चौहान ने बसपा सुप्रीमो पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • विधायक का कहना है कि मायावती ने उनसे पार्टी फंड में 2 करोड़ रूपये जमा करने के लिए कहा था।
  • मायावती ने उनका टिकट बरकरार रखने के लिए 2 करोड़ रूपये मांगे थे।

अब, बसपा सरकार के पूर्व मंत्री ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान!

प्राइवेट लिमिटेड बन गयी बसपाः

  • चौहान ने कहा कि बसपा में मान्यवर कांशीराम के आदर्श काफी पीछे छूट गए हैं।
  • बहुजन समाज पार्टी अब एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बन गई है।
  • उन्होंने कहा कि बसपा का नारा है ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ जो अब कहीं फिट नहीं बैठता ।

विधायक राजेश त्रिपाठी ने छोड़ा बसपा का दामन, सपा में हो सकते हैं शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें