6 दिसम्बर को बाबरी विध्वंस के 25 साल हो जायेंगे. वहीँ बाबरी मस्जिद मामले और अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसको लेकर एक बार फिर सियासत तेज होने के आसार है. जबकि बीजेपी इस तारीख को लेकर खास रणनीति बनाने में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार, निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 14 मेयरों का शपथ ग्रहण 5 या 6 दिसम्बर को आयोजित करने को लेकर चर्चा हो रही है. 

6 दिसम्बर की तारीख को भुनाएगी सरकार: 

  • पीएम मोदी से सीएम यूगी की मुलाकात के बाद राजनीति का नया रोडमैप तैयार हो रहा है. 
  • सरकार 6 दिसम्बर की ऐतिहासिक तारीख कैश कराएगी.
  • शहरों की सरकार 6 दिसम्बर से यूपी में सक्रिय हो सकती है. 
  • राहुल गाँधी के गढ़ अमेठी की हार गुजरात चुनाव में बीजेपी बेचेगी.
  • 5/6 दिसम्बर को सारे निकायों में नवनिर्वाचित महापौरों के शपथ की तैयारियां होने की सूचना है. 
  • लखनऊ मथुरा अयोध्या बनारस समेत 14 जग़ह शिरकत करेंगे यूपी के कद्दावर नेता.
  • सीएम योगी  खुद शपथ समारोह में अयोध्या जा सकते हैं. 
  • डिप्युटी सीएम और अन्य मंत्री विधायक बाकी जगह रहेंगे.
  • इसपर मंथन दिल्ली से चल रहा है. आज पूरे कार्यक्रम पर मुहर लग सकती है
  • बता दें कि बीजेपी की सभी मेयरों के साथ बैठक भी पार्टी कार्यालय में शुरू हो रही है.
  • इस बैठक में सीएम योगी के शामिल होने की सूचना भी है. 
  • उधर गुजरात में प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी बेचेगी अमेठी की हार.
  • जबकि आज पीएम ने गुजराती में दिए भाषण में अमेठी का जिक्र भी किया 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें