बाबरी विध्वंस (babri demolition case) मामले में आज मंगलवार 30 मई को बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की सीबीआई विशेष अदालत में पेशी होनी है। जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और विषणु हरि डालमिया पेश होंगे। बता दें कि 25 मई को सीबीआई की विशेष अदालत ने इन नेताओं को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। 25 मई को हुई सुनवाई में सिर्फ शिवसेना नेता सतीश प्रधान ही कोर्ट में पेश हुए थे।
ये भी पढ़ें :बाबरी विध्वंस: CBI की विशेष अदालत में आज से रोज होगी सुनवाई!
- 6 दिसंबर, वर्ष 1992 को ढहाई गई बाबरी मस्जिद मामले में बीजेपी के कई बड़े नेताओं को आरोपी बनाया गया है।
- इसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास, रामविलास वेदांती, सतीश प्रधान, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा और विषणु हरि डालमिया जैसे कई लोग शामिल हैं।
- इन सभी लोगों के खिलाफ बाबरी मस्जिद गिराने का षड़यंत्र रचने का आरोप है।
ये भी पढ़ें :बाबरी विध्वंस: पूर्व BJP MP के नए बयान से CBI जांच पर सवालिया निशान!
क्या है पूरा मामला
- 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी।
- बाबरी मस्जिद ढहाने के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
- कुछ दिनों के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।
- सीबीआई ने जांच करते हुए 49 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की थी।
- वहीं, केस शुरू होने से पहले मामले में 13 लोग बाइज्जत बरी हो गए।
- मामले में आरोपी विश्व हिंदू परिषद नेता अशोक सिंघल और गिरिराज किशोर का निधन हो चुका है।
ये भी पढ़ें :एक क्लिक पर पढ़िए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कब-कब क्या हुआ!
दो साल में फैसला सुनाने का आदेश
- 19 अप्रैल को रायबरेली की अदालत ने बाबरी विध्वंस का मामला लखनऊ बेंच को ट्रांसफर करने का आदेश दिया।
- आदेश में यह भी कहा गया कि मामले की हर दिन सुनवाई कर दो साल में फैसला दिया जाए।
इन आरोपियों ने कोर्ट में किया था सरेंडर
- बीते दिनों सीबीआई कोर्ट में जस्टिस सुरेश कुमार यादव के समक्ष मामले से जुड़े पांच आरोपियों ने सरेंडर किया था।
- इसमें श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, पूर्व सांसद डा. रामविलास दास वेदान्ती, धर्मदास, बैकुण्ठ लाल शर्मा और चम्पत राय शामिल थे।
- वहीं, थोड़ी ही देर बाद 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सभी जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें :बाबरी विध्वंस: BJP वरिष्ठ नेताओं पर गाज, SC ने दिये जांच के आदेश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1992
#6 दिसंबर 1992
#ayodhya isssue
#Babri demolition
#babri demolition accused
#babri demolition case
#babri demolition CBI special court hearing
#babri demolition CBI special court hearing starts from today
#babri demolition CBI will hear tha case in special court after SC order
#Babri Masjid demolition case
#babri masjid demolition glance
#bjp leaders
#CBI Court
#CBI special court hearing starts from today
#CBI will hear tha case in special court after SC order
#CBI की विशेष अदालत में आज से रोज शुरू होगी सुनवाई
#CBI की विशेष अदालत में आज से होगी सुनवाई!
#dates
#December 6
#latest report
#proceedings till now
#Supreme court
#when
#अब तक की कार्यवाही
#कब कब क्या हुआ
#ताजा रिपोर्ट
#तारीखें
#बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला
#बाबरी विध्वंस
#सुप्रीम कोर्ट
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....