उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने का मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। विवादित ढांचा गिराए जाने की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके तहत बुधवार 19 अप्रैल को सीबीआई की याचिका पर मामले की सुनवाई की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है ‘बड़ा फैसला’:
- अयोध्या में साल 1992 में गिराए गए विवादित ढाँचे का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
- मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके तहत बुधवार को मामले की अहम् सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है।
- यह सुनवाई सीबीआई की दायर याचिका पर की जा रही है।
- सुनवाई के बाद सीबीआई मामले में बुधवार को अपना अहम् फैसला सुना सकता है।
- मामले की सुनवाई जस्टिस पीसी घोष, जस्टिस आरएस नरीमन की बेंच करेगी।
- याचिका में सीबीआई ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं की किस्मत पर फैसला आज:
- 1992 में अयोध्या में गिराए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई ने इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौती दी है।
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भाजपा नेताओं को साजिश करने के मामले में आरोपमुक्त किया था।
- जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जैसे लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह,
- समेत करीब 1 दर्जन विहिप के नेता शामिल हैं।
- सीबीआई ने आपराधिक साजिश के तहत केस चलाने की मांग की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#babri demolition case hearing
#babri demolition case hearing today in supreme court over CBI Petition
#CBI Petition
#Supreme court
#supreme court over CBI Petition
#supreme court today will hear babri demolition case
#supreme court today will hear babri demolition case over CBI petition
#कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं की किस्मत का फैसला
#बाबरी विध्वंस
#भाजपा नेताओं की किस्मत का फैसला करेगा SC
#सुप्रीम कोर्ट
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार