उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में स्थित अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा देश के सबसे गंभीर मुद्दों में एक है, राम मंदिर मुद्दे का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके साथ ही बाबरी विध्वंस का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। बाबरी विध्वंस मामले में कई बड़े भाजपा नेता पर विवादित ढांचा गिराने का मामला दर्ज किया गया है।

आज से बाबरी विध्वंस पर शुरू होगी सुनवाई:

  • बाबरी विध्वंस मामले में सोमवार 22 मई से सुनवाई शुरू हो रही है।
  • जिसके तहत सीबीआई की विशेष अदालत मामले की सुनवाई करेगी।
  • साथ ही बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई सोमवार से रोजाना की जाएगी।
  • गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सीबीआई अदालत को दो सालों में मामले पर फैसला देना होगा।
  • साथ ही SC ने मामले की सुनवाई को दो साल में पूरी करने के निर्देश भी दिए थे।

लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत कई नेताओं पर केस:

  • सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार से बाबरी विध्वंस मामले में रोज सुनवाई करेगी।
  • इस दौरान भाजपा के लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत करीब एक दर्जन नेताओं पर साजिश करने के तहत मुकादम चलेगा।
  • गौरतलब है कि, सीबीआई ने मामले में भाजपा नेताओं पर केस चलाने के लिए SC में याचिका दायर की थी।
  • जिसके बाद SC ने मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने का फैसला सुनाया था।
  • ज्ञात हो कि, सीबीआई इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने SC पहुंची थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें