अखिलेश के करीबी ने दिया बयान (babu lal seth) :

  • यूपी के नगर निकाय चुनाव में मिली हार की समीक्षा समाजवादी पार्टी शुरू कर दी है।
  • निकाय चुनाव के दौरान महोबा में भी टिकट बंटवारे को लेकर काफी विवाद सुनने को मिला था।
  • यही कारण रहा है कि इस जिले में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है।
  • समाजवादी पार्टी ने अब हार की समीक्षा करने के साथ नाराज नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है।
  • सपा के प्रदेश सचिव बाबूलाल सेठ पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने महोबा पहुंचे हुए थे।
  • इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिकों से मुलाकात कर हार की समीक्षा की।
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा उन्हें पिछड़ी जातियों को सपा से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी हैं।
  • साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ नेताओं की नाराजगी,लापरवाही के कारण जिले में हार मिली है।
  • अंत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अब किसी तरह का को विवाद नहीं है।
  • सपा नेता के अनुसार अखिलेश यादव को मुलायम सिंह और शिवपाल यादव का समर्थन प्राप्त है।
  • अब अखिलेश के नेता का ये बयान कितना सही है वो तो आने वाले समय में पता चल ही जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें