उत्तर प्रदेश के बहराइच जिलाधिकारी अभय ने अपने आवास पर तैनात एक प्लाटून कमांडर और चार होमगार्डों को बुलाकर लाठी से पीटा। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बचाने की कोशिश की तो डीएम ने उन्हें निलंबित करने की धमकी दी। इतना ही नहीं पिटाई करने ने बाद तानाशाह डीएम ने सभी को बर्खास्त करने का फरमान भी जारी कर दिया। पिटाई से घायल होमगार्डों ने कोतवाली देहात में डीएम के खिलाफ केस करने के लिए तहरीर दी है। वहीं होमगार्ड एसोसिएशन ने केस न दर्ज होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तानाशाह डीएम ने तिरंगा झंडे का भी अपमान किया था। कुछ समय पहले डीडीओ एसएन श्रीवास्तव के साथ भी जिलाधिकारी अभय ने तहसील दिवस में अभद्रता की थी।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, बहराइच के जिलाधिकारी अभय कुमार के सरकारी आवास के पिछले हिस्से में चंदन के पेड़ लगे हैं।
  • बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर की रात दो पेड़ चोरी से काट लिए गए थे।
  • डीएम आवास के पिछले हिस्से में होमगार्ड दरबारी लाल और शिवकुमार तिवारी की ड्यूटी लगी थी।
  • जबकि रिसिया कंपनी के प्लाटून कमांडर हरिश्चंद्र शर्मा को रायफल की देखरेख और सामने की तरफ होमगार्ड धर्मराज व मोहम्मद कमरुद्दीन की ड्यूटी लगी थी।
  • सभी होमगार्डों का आरोप है कि मंगलवार की रात जिलाधिकारी ने सभी को बुलाया और लाठी उठाकर पीटना शुरू कर दिया।
  • जब वहां मौजूद कर्मचारी बचाने दौड़े तो उन्हें निलंबित करने की धमकी दी गई।
  • होमगार्डों ने एसोसिएशन को पूरा घटनाक्रम बताया।
  • होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज पाठक ने इस सनसनीखेज घटना के बाद डीएम के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है।
  • उनका कहना है कि अगर डीएम पर कार्रवाई नहीं हुई तो होमगार्ड आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
  • वहीं इस मामले में एसपी सालिकराम वर्मा ने बताया कि डीएम आवास से चंदन के कुछ पेड़ चोरी से कट गए थे।
  • इसकी सूचना मिलने पर डीएम ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों से पूछताछ की।
  • इसके बाद उनके निलंबन का आदेश दिया।
  • कार्रवाई से बचने के लिए होमगार्ड डीएम पर आरोप लगा रहे हैं।
  • तहरीर मिली है उसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें