हर 5 साल कि तरह इस साल भी आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. लेकिन ये जनता अब वो जनता नही रही जिसे नेता आसानी से अपने झूठे वादों से बहला लेते थे. लोकतांत्रिक देश कि ये जनता ना सिर्फ नेताओं के झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी बल्कि अब अपने मत के सही इस्तेमाल को पहचान चुकी है. ताज़ा मामला यूपी के बहराइच जिले के गंगापुर का है जहाँ ग्रामीणों ने आज “रोड नहीं तो वोट नहीं” के बुलंद नारे के साथ प्रदर्शन किया. यही नही नेताओं के झूठे वादों से तंग आ चुके इन नाराज ग्रामीणों ने विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है.

जनता से किए गए वादे अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं किये पूरे

  • बहराइच जिले के मिहींपुरवा क्षेत्र के गंगापुर के दर्जनों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला.
  • इस दौरान लोगों ने विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे भी लगाए.
  • ग्रामीणों ने बताया कि हसुलिया से हरखापुर तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है.
  • नहरें साफ करके रोड पर डाल दिया गया है, जिससे धूल उड़ने से लोगों का चलना मुश्किल है.
  • अशोक लाट मधवापुर से बभनियावां तक का मार्ग जर्जर है.
  • जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
  • चुनाव के समय मंत्री, विधायक व सांसद तमाम लुभावने वादे करते हैं, किन्तु समय निकल जाने के बाद कोई मुड़कर नहीं देखता है
  • जनता से किए गए वादे अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं पूरा किया है.
  • लेकिन जनता इस बार सजग हो गई है वो अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव के अन्दर नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :आ गया ABP न्यूज़-CSDS का ओपिनियन पोल, जानिये यूपी में किसकी बनेगी सरकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें