उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में राजकीय पालीटेक्निक कालेज कल्पीपारा के प्राचार्य द्वारा इलेक्ट्रानिक ट्रेड की छात्राओं के साथ अश्लीलता व अभद्रता करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. गौरतलब हो कि इस मामले में केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होता देख आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार देर शाम कल्पीपारा चैराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो छात्रों को मनाने की कोशिश की लेकिन जाम बढ़ने व छात्रों की उग्रता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र चोटहिल हुए हैं.

प्राचार्य को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग कर रहे छात्र

  • बहराइच के राजकीय पालीटेक्निक कालेज कल्पीपारा के प्राचार्य द्वारा इलेक्ट्रानिक ट्रेड की छात्राओं के साथ अश्लीलता व अभद्रता करने का शर्मनाक मामला सामने आया है.
  • बता दें कि कालेज के प्राचार्य सुरेंद्र पाल इलेक्ट्रानिक ट्रेड की छात्राओं को अपने कमरे में अकेले बुलाकर अश्लीलता और अभद्रता करते थे.
  • छात्रा द्वारा विरोध करने पर प्राचार्य सुरेंद्र पाल उसे प्रैक्टिकल में फेल करवाकर भविष्य बर्बाद करने की धमकी देते थे.
  • बता दें कि इस मामले में कालेज की तीन छात्राओं ने रविवार को दरगाह थाने पहुंचकर इस मामले में तहरीर दी थी.
  • लेकिन इस तहरीर पर पुलिस ने प्राचार्य सुरेंद्र पाल के खिलाफ केस तो दर्ज किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की
  • जिसके बाद जिसके चलते सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में पालीटेक्निक के छात्रों ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें कलेक्टे्रट में पूरे मामले से अवगत कराया.
  • लेकिन जिलाधिकारी ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की
  • जिसके बाद मंगलवार देर शाम को आक्रोशित छात्रों के सब्र का बाँध टूट गया.
  • करीब 150 छात्र जुलूस की शक्ल में कालेज से कल्पीपारा चौराहे पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • जिसके बाद रोड पर भयंकर जाम की स्थिति पैदा होगी.
  • सूचना पाकर एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, सीओ सिटी विजयशंकर मिश्र, नगर मजिस्टे्रट महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे.
  • इसके अलावा कोतवाली नगर, देहात, रिसिया, दरगाह समेत पांच थानों की पुलिस बुलाई गई
  • जिसके बाद छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश हुई
  • लेकिन छात्रों के न सुनने पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
  • इस दौरान विरोध में छात्रों ने भी पथराव शुरू कर दिया.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई छात्र चोटहिल हुए हैं जबकि छात्राएं अभी भी सड़क पर बैठी हुई हैं.
  • जिसके चलते जाम की स्थिति अभी भी बनी हुई है.वहीँ अधिकारी व पुलिस बल भी जमा हैं.
  • एसपी सालिकराम का कहना है कि प्रिंसिपल पर मामला धारा 354 के तहत दर्ज है और विवेचना चल रही है.
  • डीएम ने भी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी है.
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम के द्वारा शासन को रिपोर्ट किया जाएगा.
  • गौरतलब हो कि छात्रों से 24 घंटे का समय लिया गया है.

ये भी पढ़ें :महिलाओं को नसबंदी में इंजेक्शन लगा बेहोश कर भागा डॉक्टर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें