दस्यु ददुआ के भाई ने किया पोस्ट :

समाजवादी पार्टी इलाहाबाद की फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी की खोज कर रही है। इस बीच दस्यु ‘ददुआ’ के भाई बाल कुमार पटेल ने भी इस उपचुनाव के लिए दावेदारी पेश कर दी है। बाल कुमार पटेल ने अपनी फेसबुक वाल पर खुद को फूलपुर उपचुनाव का भावी प्रत्याशी बताया है। साथ ही सपा कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारी करने के लिये जुटने की भी अपील कर डाली है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने अब तक किसी नेता के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सपा अब तक अपने प्रत्याशी के नाम को लेकर बैठकें कर रही है। सपा का मंथन इस चुनाव में प्रत्याशी को लेकर अब तक जारी है।

 

bal kumar patel

 

वरिष्ठ नेताओं ने किया बोलने से इंकार :

फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन इलाहाबाद पहुंचे। यहाँ पत्रकारों ने उनसे बाल कुमार पटेल के उपचुनाव में दावेदारी को लेकर सवाल किया जिस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कौन होगा, ये पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व और अध्य़क्ष अखिलेश यादव तय करेंगे। जिसे भी टिकट दिया जायेगा, सभी कार्यकर्ता उसके साथ मिलकर उप चुनाव में जीत हासिल करेंगे। साथ ही उन्होने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा के जीत हासिल करने का दावा भी किया।फूलपुर सीट से दस्यु ददुआ के भाई के दावेदारी ठोंकने करने के बाद से दूसरे दावेदारों नें खलबली मच गयी है। उपचुनाव में टिकट हासिल करने के लिए बाहर के कई उम्मीदवार जुगाड़ में लगे हुए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें