भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि ऐसी बयानबाजी कदापि नहीं होनी चाहिए जिसका कोई दूसरा अर्थ लगाया जाए. यह मामला केंद्र सरकार पर छोड़ देना चाहिए.

दी संतुलित बयानबाजी की सलाह-

  • सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही सियासी बयानबाजी के बीच भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने चिंता जाहिर की.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में सभी राजनैतिक दलों को संतुलित ढंग से अपनी बात रखनी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देश की जनता व सभी राजनैतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए.
  • इस मसले पर भाकपा केंद्र सरकार और सेना के साथ है.
  • अंजान ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है.
  • केंद्र में सत्ता में होने के कारण भाजपा नेताओं पर जिम्मेदारी ज्यादा है कि वह संतुलित बोलें.
  • यह चुनावी रणनीति बनाने का मौका नहीं है, भाजपा इस मसले को चुनाव के नजरिये से ना देखे.

यह भी पढ़ें: शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर किसी जेल में शिफ्ट करने को लेकर SC में दायर की गई याचिका

केजरीवाल ने की थी वीडियो फुटेज की मांग-

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो फुटेज जारी करने की मांग की थी.
  • जिसके जवाब में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मांग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
  • केजरीवाल के इस बयान से पाकिस्तानी मीडिया और जनता को भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में सवाल उठाने का मौका मिल गया है.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद: छात्रसंघ चुनाव के लिए डाले जा रहे हैं वोट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें