उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस बार ‘पोस्टर वॉर’ छाये हुए हैं, इसी क्रम में सूबे के बलिया में मौजूदा सपा सरकार की तरफ से पोस्टर सामने आया है।

पीएम पर निशाना, सीएम से सामने बताया फिसड्डी:

  • उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में इन दिनों पोस्टर वॉर का बोलबाला है।
  • सूबे के बलिया में इस बार समाजवादी पार्टी का एक पोस्टर सामने आया है।
  • जिसमे प्रधानमंत्री को सूबे के मुख्यमंत्री से तुलनात्मक रूप में फिसड्डी बताया गया है।
  • बलिया के अलग अलग चौराहों पर सपा की ओर से कई पोस्टर और होर्डिंग्स लगाये गए है।
  • जिनमें सपा के कार्यों का बखान किया गया है और साथ ही पीएम के विकास के दावों को कोरा बताया गया है।
  • इतना ही नहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तुलना कर पीएम को फिसड्डी बताया गया है।
  • पोस्टर सपा छात्र नेता राधेश्याम का कहना है कि, “केवल प्रचार के जरिये जनता को बेवकूफ बनाना भाजपा को बंद करना होगा”।
  • छात्र नेता ने कहा कि, “बलिया को भाजपा के इस धोखे से बचाना है, इसलिए होर्डिंग्स और पोस्टर के जरिये बलिया की जनता तक यह जानकारी पहुंचा रहे हैं”।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरों की विवेचना करते हुए कहा कि, पीएम और सीएम दोनों ही बलिया आये, लेकिन प्रधानमंत्री ने सिर्फ एक योजना बलिया को दी, वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अनगिनत योजनायें बलिया के लोगों को दी हैं।
  • पोस्टर में एक ओर प्रधानमंत्री और दूसरी ओर मुख्यमंत्री का कॉलम है।
  • एक ओर पीएम के कॉलम में सिर्फ उज्ज्वला योजना है और दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश के कॉलम में सड़क, पुल समेत 14 योजनाओं की जानकारी दी गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें