भारी बारि‍श से रवि‍वार को यूपी सरकार के समाज कल्‍याण राज्‍यमंत्री बंशीधर बौद्ध का कच्‍चा मकान (झोपड़ी) ढह गया। बहराइच के रहने वाले यूपी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध अलग ही किस्म के मंत्री हैं। अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले बंशीधर बौद्ध ने मंत्री होते हुए भी मकान ढहने पर सरकारी अमले को तलब नहीं किया। खुद मंत्री और उनके परिवारवालों ने साथ मिलकर मलबा हटाया।

[ultimate_gallery id=”16141″]

  • हालांकि  सूचना मिलने पर राजस्वकर्मी मंत्री के घर पहुंचे, लेकिन बंशीधर ने मदद लेने से इनकार कर दिया।
  • कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र की नईबस्ती टेड़िया गांव में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री बंशीधर बौद्ध का कच्‍चा मकान है।
  • रवि‍वार शाम करीब 7 बजे अचानक भारी वर्षा शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ उनके मकान की दीवार ढह गई।
  • उस वक्त मंत्री अपने परिवार के साथ बैठे थे, अचानक दीवार ढहने से गृहस्थी का कुछ सामान और अनाज मलबे में दब गया।
  • बारिश कम होने पर मंत्री ने पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर खुद ही मलबा हटाया और सारा सामान निकाला।
  • फिर घर में घुसे पानी को निकालने के लिए फावड़े से खुद ही नाली बनाई।
  • मंत्री के मुताबिक करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में तहसील कार्यालय को सूचना नहीं दी गई।

मुख्यमंत्री अखिलेश की स्वप्निल परियोजना, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे !

सादगी की होती है चर्चाः

  • बंशीधर को यूपी कैबिनेट में जब जगह मिली थी, तब उनकी सादगी चर्चा में आई थी।
  • बता दें कि राज्य सरकार में मंत्री बंशीधर के पास न तो कोई गाड़ी है, न बैंक बैलेंस।
  • वह कई साल पहले बलिया से रोजगार की तलाश में बहराइच आए थे, और खेती करने लगें।
  • साल 2000 और 2005 में लगातार दो बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे।

मंत्री के क्लेम करने पर मिलेगा मुआवजाः

  • जब गांव और आसपास के इलाके में राज्यमंत्री के मकान ढहने की सूचना मिली तो मि‍लने वालों का तांता लग गया।
  • मौके पर पहुंचे राज्सवकर्मियों ने कहा कि ‘मंत्री जी क्लेम करेंगे तो मुआवजा दिया जाएगा।’
  • ‘क्षेत्रीय लेखपाल को जांच के निर्देश दिए गए हैं।’
  • दैवीय आपदा राहत के मामले में पीड़ित व्यक्ति को क्लेम करना होता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें