आज जहां कई सियासी लोग अपनी आलीशान लाइफस्‍टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। नेताओं की महंगी गाडि़यां और लग्‍जरी सुविधायें चर्चा का विषय बनी रहती हैंं। कई ऐसे नेता भी देखने को मिलतेे है जो मंंत्री बनने के बाद जिन्‍दगी जीनें के तरीकों को पूरी तरह परिवर्तित कर देते है। नेताओं को लेकर इस आम सोच के बावजूद उत्‍तर प्रदेश में एक ऐसा विधायक भी है जो राज्‍यमंत्री बनने के बाद भी अपनेे परिवार के साथ घास-फूंस की बनी झोपड़ी में रहता है।

कभी  साइकिल का पंचर जोड़ते थे वंशीधर

  • बहराइच के बलवा विधानसभा सीट के विधायक वंशीधर अपनी जिन्‍दगी में चौकीदारी भी कर चुके हैंं।
  • चौकीदारी करने के अलावा उन्‍होंने साइकिल का पंचर जोड़ने का काम भी किया है।
  • वंशीधर की दिनचर्या बिल्‍कुल आम लोगो की तरह है।
  • वंशीधर के लिए 13 दिसंबर 2014 का दिन बहुत बड़ा दिन था।
  • इसी दिन उन्‍हें जनता ने अपने विधायक के रूप में चयनित किया था।
  • वंशीधर विधायक बनने से पहले पंचायत को चुनाव भी जीत चुके थे।
  • विधायक बनने के बाद भी वंशीधर ने अपनी सादगी को नही छोड़ा।
  • इस साल 16 जून को जब उन्‍होने अपनी बेटियो की शादी की।
  • अपनी बेटियों की शादी भी उन्‍होने अपनी झोपड़ी में ही की ।
  • इस शादी यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शिरकत की थी।
  • मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को वंशीधर की सादगी काफी पसन्‍द आई।
  • वंशीधर की सादगी से प्रभावित हेाकर मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें राज्‍यमंत्री बना दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें