[nextpage title=”banda police catch hindu yuva vahini workers” ]
गुरुवार 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को रोका जिस पर हिन्दू युवा वाहिनी लिखा हुआ था, जिसमें करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता सवार थे। गाड़ी की तलाशी लिए जाने के बाद जो सामने आया वो हैरान करने वाला है।
अगले पेज पर जाने चेकिंग के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी की गाड़ी से क्या मिला:
[/nextpage]
[nextpage title=”banda police catch hindu yuva vahini workers2″ ]
शराब पीते पकड़े गए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता:
- गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के चलते पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान कर रही है।
- जिस दौरान बांदा जिले में नाईट चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी की एक गाड़ी को पकड़ा।
- इस दौरान गाड़ी में आधा दर्जन कार्यकर्ता सवार थे, जिन्होंने शराब पी रखी थी।
- इसके साथ ही गाड़ी से शराब की बोतले भी यूपी पुलिस ने बरामद की।
शराब पीते पकड़े जाने पर बोले सॉरी:
- हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता बांदा में गाड़ी में शराब पीते पाए गये।
- जिसके बाद नशे की हालत में पुलिस ने उन सभी को पकड़ा और गाड़ी के कागजों की जांच की गयी।
- सभी कागज सही थे जिसके बाद पुलिस ने उन सभी का चालान काटकर कर उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया।
- वहीँ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सॉरी बोला और आगे ऐसे न करने की बात कही।
- साथ ही क्षेत्र की हिन्दू युवा वाहिनी ने उन सभी को पार्टी से निकाल दिया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#banda police
#banda police catch hindu yuva vahini worker during night checking
#banda police catch hindu yuva vahini workers
#banda police catch hindu yuva vahini workers with alcohol
#hindu yuva vahini worker during night checking
#Uttar Pradesh
#uttar pradesh banda police
#uttar pradesh banda police cath hindu yuva vahini workers with alcohol
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार