भारतवर्ष में 8 नवंबर का दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करके हड़कंप मचा दिया। नोटबंदी से कारोबार तो प्रभावित ही हुआ लेकिन इसका असर आम जनता पर भी बहुत पड़ा है। लोग सुबह से ही अपने रुपये जमा और निकालने के लिए सारे काम छोड़कर सुबह से ही लाइनों में लगते हैं। मोदी का दावा है कि 50 दिन में सारी किल्लत दूर हो जाएगी लेकिन एक माह बाद भी स्थिति जैसी की तैसी है। बाकी के बचे 20 दिन में क्या स्थिति में कोई सुधार होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। लेकिन नोटबंदी के बाद से जनता काफी परेशान है। बैंकों और एटीएम में उचित मात्रा में कैश न होने के कारण लोग निराश होकर लौट रहे हैं।

तस्वीरों में देखिये लगीं हैं लंबी कतारें:

[ultimate_gallery id=”34641″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें