Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चौथी मंजिल से लिफ्ट के डक्ट में गिरकर बैंक कर्मी की मौत

Bank Employee Died Due to Fall Down From Fourth Floor in Lift Duct

Bank Employee Died Due to Fall Down From Fourth Floor in Lift Duct

राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सिल्वर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर लिफ्ट के डक्ट में गिरकर निजी बैंक के सेल्स मैनेजर की मृत्यु हो गई। वह 3 साल की बेटी के साथ खेल रहे थे तभी असंतुलित होकर डक्ट में गिर पड़े। परिजनों ने बताया अपार्टमेंट में लिफ्ट नहीं लगी है। बिल्डर ने सिर्फ डक्ट बना कर छोड़ दिया है। डक्ट की चारदीवारी ना नीचे होने के कारण उन्होंने हादसे की बात कही। उन्होंने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मूलरूप से वाराणसी निवासी प्रदीप उपाध्याय (30) अशोक मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में सेल्स मैनेजर थे। वह करीब डेढ़ साल पहले यहां पत्नी निधि और बेटी परिधि उर्फ नव्या (3) के साथ रहते थे। वह बेटी के साथ वा खेल रहे थे। दौड़ भाग के खेल में नव्या लिफ्ट के डक्ट की तरफ भागी। उन्होंने उसे खुले डक्ट की तरफ जाते देखा तो दौड़े प्रदीप ने दिव्या को पकड़कर किनारे किया। लेकिन खुद का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरे। बच्ची की चीखें और रोना पीटना सुन निधि बाहर आई तो नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अपार्टमेंट के लोग जुट गए और प्रदीप के तत्काल सिविल अस्पताल में ले जाया गया। वहां की हालत गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई संतोष का कहना है कि बिल्डर ने डक्ट के चारों तरफ केवल दो तीन फिट ऊँची दीवार बनाई है। जिसमें कोई भी नीचे गिर सकता है। उधर परिजन पोस्टमार्टम के बाद प्रदीप का शव लेकर गांव वाराणसी रवाना हो गए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मथुरा से आज नामांकन पत्र भरेंगे ये दिग्गज प्रत्याशी !

Mohammad Zahid
8 years ago

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी का शपथ ग्रहण समारोह आज जीआईसी ग्राउंड बांदा में हो रहा है शपथ ग्रहण समारोह सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की पत्नी हैं सरिता द्विवेदी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह , बांदा चित्रकूट ,हमीरपुर के सांसद समेत कई जिलो के विधयक मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शपथ लेंगी सरिता द्विवेदी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

BJP विधायक ने PM से की संशोधित SC/ST कानून को वापस लेने की मांग

Shambhavi
7 years ago
Exit mobile version