पिछले दिनों नोटबंदी के बाद अमेठी जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा के कर्मचारियों के कारनामें uttarpradesh.org ने ‘पैसों के लिए ग्राहकों ने सड़क पर किया हंगामा, तस्वीरों में देखिये आक्रोश!’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित कर तस्वीरों के माध्यम से हालत बयां किये थे। इसका सम्बंधित अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के शुकुल बाजार शाखा के कैशियर मिर्जा उमर बेग पर पर कार्रवाई की गई है। कैशियर पर अपने चाहने वालों का बिना पैसा जमा किये ही नोट बदलने और कमीशन खोरी का आरोप था। इसकी प्रथमदृष्टया जांच की गयी तो आरोप सही पाया गया। शाखा प्रबन्धक जगदीश स्वरूप ने कैशियर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की पुष्टि की है।
बैंक कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का था आरोप
- अपना पैसा लेने के लिए लंबी लाइनों में लगे लोगों ने आरोप लगाया था कि बैंक के अधिकारी व कर्मचारी सुविधा शुल्क और कमीशन का चश्मा पहन रसूखदारों और प्रभावशाली लोगों को बिना लाइन में लगे ही नोट दे रहे हैं।
- इस बात से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 को जाम कर बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगंज शाखा के ग्राहकों ने बैंक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया था।
- आरोप यह भी था कि ग्राहकों को पैसे न मिलकर रसूखदारों के बैंक पहुंचने के बाद शाखा प्रबन्धक न सिर्फ उनकी आवभगत करतें हैं बल्कि उनके हजारों रूपये बिना किसी हिचक के बदल भी रहें हैं।
- यह सब देखकर आम खाताधारक का कलेजा बाहर आ जा रहा है।
ग्राहक कई दिनों से लगा रहे थे चक्कर
- एक ओर जहां लोग पैसे के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहें हैं।
- फिर भी उन्हें उनका बैंक में जमा पैसा नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी ओर रसूखदारों की चांदी है।
- इस मामलें में एक बार फिर एक अहम सवाल खड़ा हो गया है, कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी जैसी महत्वाकांक्षी योजना को बैंक और अन्य सरकारी कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं?
- मौजूदा हालात में यह सवाल इसलिए और अधिक महत्वपूर्ण है जब आम आदमी घंटों लाइन में लगकर बैंक से बामशक्कत महज दो से ढाई हजार रुपये का ही इंतजाम कर पा रहा है वहीं, दूसरी तरफ रसूखदारों को मन माफिक नोट मिल रही हैं।
- इस पूरे घटना क्रम में सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या बैंक और सरकारी कर्मचारियों के मिलीभगत के बिना ये सम्भव हो सकता है?
- ऐसे माहौल में अहम सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि क्या नोट बंदी की व्यवस्था में हो चुके इस बड़े छेद के बीच प्रधानमंत्री मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना सफल हो पाएगी?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aliganj branch
#Amethi
#bank employees
#Bank of Baroda
#blocking traffic
#cashiers
#commotion
#Kmishnkhori
#Modi
#Notbandi
#Omar Mirza Baig
#suspended
#the bank demonstrated outside
#अमेठी
#अलीगंज शाखा
#कमीशनखोरी
#कैशियर
#निलंबित
#नोटबंदी
#पीएम मोदी
#बैंक ऑफ बड़ौदा
#बैंक कर्मचारी
#बैंक के बाहर प्रदर्शन
#मिर्जा उमर बेग
#सड़क जाम
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.