बैंक 28 से 30 अप्रैल तक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर से लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है वहीं, अगले दिन रविवार है। सोमवार को भी बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। पिछले दिनों करीब 8 राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट रहा। एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायतें मिली थीं। छुट्टियों की वजह से 28 से 30 अप्रैल तक कैश लेन-देन और चेक क्लीयरेंस भी नहीं होंगे। पॉस मशीनें से पैसे निकाल सकते हैं। देशभर में एसबीआई की कुल 6 लाख 8 हजार मशीनें हैं।

फिर खाली हो सकते हैं एटीएम

तीन दिन छुट्टी होने की वजह से शुक्रवार के बाद एटीएम में कैश नहीं डाला जाएगा। ऐसे में लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लंबी छुट्टियां होने पर वैसे तो बैंक अतिरिक्त कैश का इंतजाम करते हैं, लेकिन पिछले दिनों के हालातों की वजह से स्थिति बिगड़ सकती है। देश के कई हिस्सों में एटीएम खाली होने पर सरकार को कई बार सफाई देनी पड़ी थी। आरबीआई और एसबीआई ने भी कैश की किल्लत नहीं होने की बात कही थी। साथ ही जिन इलाकों से शिकायतें मिल रही थीं वहां अतिरिक्त कैश भी भेजा गया था।

दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक

महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। सितंबर 2015 से ये व्यवस्था लागू है। बैंक कर्मचारियों की मांगें मानते हुए सरकार ने इसे लागू किया था।

ये भी पढ़ेंः पंकज सिंह को गोरखपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया

ये भी पढ़ेंः 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018: सीट बेल्ट-हेलमेट दिवस पर नियमों का पाठ

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा और शिकायतों के लिए 24×7 फोन हेल्पलाइन

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल और सीएम ने दी पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें