बरेली जिले में सोमवार 5 जून को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दिल दहला देने वाली इस घटना में एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस(bareilly bus accident) के बीच टक्कर हुई. हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा:

इस हादसे के बाद सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा कर दी थी. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की गयी. लेकिन इसके अलावा बहुत कुछ है जो इस हादसे के बाद अब भी कईयों के जेहन में है. इस हादसे में कई परिवार स्वाहा हो गए. इसी प्रकार एक परिवार में उनका कोई भी सदस्य नहीं जीवित बचा. हादसे में शिकार परिवार परिवार में से एक शेर सिंह हैं जो नॉएडा से अपनों को लेने पहुंचे थे. उनकी कहानी सुनकर किसी की आँखों से भी सहज की आंसू निकल जायेंगे.

बरेली :बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 22 लोगों की मौत!

शेर सिंह के परिवार में नहीं बचा कोई:

  • शेरसिंह जब बरेली पहुँचे तो उन्हें पता चला कि उनके पूरे परिवार में अब कोई भी नही बचा है.
  • शेर सिंह ने अपने पिता, माँ व पत्नी,बेटे और दुधमुंही बच्ची को खो दिया.
  • उनका दर्द सुनकर कोई भी रो देगा.
  • शेर सिंह का परिवार गोंडा में मामा के यहां शादी में शिरकत करने जा रहा था.
  • सोमवार देर रात शवो के डीएनए सैंपलिंग और पोस्टमार्टम की खानापूर्ति हुई.
  • सीएमओ विजय यादव ने शवों की हालत के बारे में जो कुछ कहा वो असहनीय था.
  • अपनों का शव लेने में शेर सिंह को अभी भी चार से पांच दिन का इंतजार करना होगा.
  • डीएनए सैंपलिंग में काफी वक्त लग रहा है.
  • शव बुरी तरह जल चुके हैं.
  • उनकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो रहा है.

बरेली बस हादसा: CM योगी आदित्यनाथ ने की मुआवजे की घोषणा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें