Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली – मास्क न पहनने पर बैंक के गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली

bareilly-bank-guard-shoots-railway-employee-for-not-wearing-mask

bareilly-bank-guard-shoots-railway-employee-for-not-wearing-mask

बरेली – मास्क न पहनने पर बैंक के गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली

घटना प्रकाश में आई है, जो आपको सोचने को मजबूर कर देगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है। दरअसल बरेली के एक बैंक में बैंक के गार्ड द्वारा एक ग्राहक को मास्क पहनने को बोला गया। ग्राहक द्वारा मास्क पहनने से इनकार करने पर बहस इतनी बढ़ गई कि बैंक के गार्ड ने अपने लाइसेंसी राइफ़ल से ग्राहक को गोली मार दी। हालांकि इस फायरिंग में ग्राहक की जान नहीं गई।

ज्ञात हो कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बरेली जंक्शन मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में हुई। घटना के बारे में बताते हुए बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि आज शुक्रवार 25 जून के सुबह लगभग 11 बजे रेलवे कर्मी राजेश कुमार उक्त बैंक में काम से पहुंचा था। बैंक के गेट पर मौजूद गार्ड केशव प्रसाद मिश्र ने राजेश कुमार को मास्क लगाने को बोला। राजेश कुमार के मना करने के बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि  गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा ने गुस्से में आकर ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार दी। इससे राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली से घायल हुए राजेश कुमार को तुरंत ही बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर है। अभी वह बेहोश है, इसलिए घटना के बारे में उनसे पूछताछ नहीं हो सकी हैं। वहीं दूसरी ओर गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि गोली गलती से चल गई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता भुसाल ने बताया कि पुलिस की फरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Report -Vaibhav

Related posts

भाजपा कार्यालय पर आज संगठन और सरकार की बैठक, कई मंत्रियों की लगेगी क्लास

Shivani Awasthi
6 years ago

पत्रकार ने की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या

Sudhir Kumar
6 years ago

एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते विद्युत जेई को पकड़ा, 50 हज़ार की रिश्वत लेते जेई को किया गिरफ्तार, खेत पर केविल की लाइन डलवाने के नाम पर किसान से मांगें थे 1 लाख रूपये, पीड़ित किसान ने की एंटी करप्शन टीम से शिकायत, अवर अभियंता विद्युत से पुंछतांछ जारी, महमूदपुर माफ़ी में तैनात है जेई योगेश कुमार, मैनाठेर थाने में पुंछतांछ जारी.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version