उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार 5 जून को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, यह हादसा एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस(bareilly bus accident) के बीच हुआ था. जिसके 22 लोग मारे गए थे. लेकिन इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़ कर 24 तक पहुँच गई है. जबकि इस हादसे में 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.वहीँ 13 यात्रियों को हल्की-फुलकी चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें :बरेली हादसा: अब तक 24 की मौत, 31 यात्री घायल- ब्रजेश पाठक
यहाँ देखें घायलों की सूची-
हादसे में मरने वालों की संख्या 22 से 24 हुई(bareilly bus accident):
- सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस(bareilly bus accident) के बीच टक्कर हो गयी.
- इस भीषण हादसे में अब तक करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.
- हादसे के बाद योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात की.
- जिसमें उन्होंने हादसे से सम्बंधित पूरी जानकारी मीडिया को दी.
ये भी पढ़ें :CM योगी ने किया पौधारोपण, ‘कनेक्ट विद नेचर’ का किया शुभारम्भ
- उन्होंने बताया कि, हादसे में अब तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
- साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, 13 यात्रियों को हल्की-फुलकी चोटें आई हैं.
घायलों को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रेफर करने के आदेश(bareilly bus accident):
- योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने बरेली सड़क हादसे(bareilly bus accident) में मीडिया को जानकारी दी.
- जिसमें उन्होंने बताया कि, सभी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रेफर करने के आदेश जारी किये गए हैं.
- साथ ही उन्होंने बताया कि, हादसे के राहत कार्य में तेजी लाने की भी ताकीद की गयी है.
- गौरतलब है कि, ब्रजेश पाठक बरेली के प्रभारी मंत्री भी हैं.
- साथ ही ब्रजेश पाठक योगी सरकार में कानून-मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम को योग डे कार्यक्रम पर खर्च होंगे 21 करोड़, देखें योग स्थल की पहली तस्वीर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#24 की मौत
#31 यात्री घायल
#as per brajesh pathak statement
#bareilly bus accident
#bareilly bus accident injured list
#bareilly bus accident updates
#bareilly bus accident updates 24 dead 31 injured as per brajesh pathak statement
#minister brajesh pathak statement over bus accident
#updates 24 dead 31 injured
#उत्तर प्रदेश
#एक भीषण सड़क हादसा
#बरेली जिले
#बरेली हादसा
#ब्रजेश पाठक
#भीषण सड़क हादसा
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....