नोटबंदी के इस दौर में जब सरकार के दिशा-निर्देशों के वाबजूद कई अस्पताल पुराने नोट लेने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अस्पताल ऐसा भी है जो मरीजों की मदद को आगे आया है। यह अस्पताल बरेली के लोगों के लिए बेहतर उपचार सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। खास बात यह है कि शाहदाना चौराहे के पास स्थित बरेली सिटी अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर पैसे भी नहीं ले रहे हैं।

  • जब नोटबंदी से मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
  • जिन लोगों के पास नए नोट नहीं है उन्हें इलाज में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं।
  • ऐसे में बरेली सिटी हॉस्पिटल लोगों की मदद कर रहा है।
  • यहां ओपीडी की सेवा फ्री है।
  • इसके साथ ही मरीजों को जांच में भी छूट दी जा रही है।
  • यही नहीं अस्पताल आधे खर्च में ऑपरेशन भी कर रहा है।

पेश की मानवता की मिशालः

  • नोटबंदी के बाद देशभर से शिकायतें आ रही थी कि अस्पताल पुराने नोट नहीं ले रहे।
  • लेकिन बरेली सिटी अस्पताल में ऐसी कोई समस्या नहीं है।
  • यहां मरीज पुराने पांच सौ के नोट देकर अपना इलाज करा रहें हैं।
  • इस अस्पताल ने वाकई समाज के लिए एक मिसाल पेश की है।
  • एक चिकित्सक के फर्ज को निभाते हुए इन्होंने बताया है कि देश और समाज की मदद करना भी हमारा फर्ज है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें