उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीत दिनों पहले ढाई करोड़ की लूट(bareilly loot) की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद बुधवार 7 जून को बरेली पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। घटना में क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तारी भी की है।

ढाई करोड़ की लूट मामले में दो सर्राफा समेत 5 लोग गिरफ्तार(bareilly loot):

  • यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने ढाई करोड़ की लूट(bareilly loot) की वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया है।
  • जिसके तहत क्राइम ब्रांच ने मामले में दो सर्राफा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • जिनके पास से क्राइम ब्रांच को 8 किलो सोना, 5.5 लाख रुपये और कार बरामद की है।
  • मामले में सर्राफा का ड्राईवर ही घटना का आरोपी निकला।
  • लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल भागने की फ़िराक में थे।
  • कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिले के प्रेमनगर के गुलाबनगर से गिरफ्तार किया था।
  • गौरतलब है कि, फ़तेहगंज पूर्वी में NH-24 पर लूट की वारदात हुई थी।

SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया गया थ सस्पेंड(bareilly loot):

  • बरेली जिले में हुई ढाई करोड़ की लूट की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
  • जिसके तहत क्राइम ब्रांच ने लूट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • क्षेत्र में ढाई करोड़ की लूट के बाद SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: वीडियो: डायल 100 पुलिसकर्मी की दबंगई, टोल कर्मी को बुरी तरह पीटा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें