यूपी के बरेली जिले में एक ऐसे दंगल का आयोजन किया गया जिसमें एक लड़की पहलवान ने अखाड़े पर खड़े होकर पुरुष पहलवानों को चैलेंज कर दिया। नतीजे में एक पुरुष पहलवान न हिम्मत दिखाई और अखाड़े में आकर हाथ मिला लिया। यानी कि उसने चैलेंज कुबूल कर लिया। लेकिन सिर्फ 6 मिनट के भीतर वह धूल चाट रहा था। (Payal Sharma)

वीडियो: आगरा में शस्त्र पूजा के दौरान बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने की अंधाधुंध फायरिंग

रामलीला के दौरान होता है अखाड़ा

  • जानकारी के मुताबिक, बरेली के जोगिनवादा में दशहरे के अवसर पर हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है।
  • इसी के तहत दंगल भी होता है।
  • इस बार का दंगल कुछ खास ही रहा।
  • दरअसल मुरादाबाद के संभल से आईं पायल शर्मा ने सभी को ललकारा और कुश्ती लड़ने की इच्छा जाहिर की।

अलीगंज में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

  • उत्तराखंड से आए एक पहलवान ने हिम्मत दिखाई और पायल के साथ हाथ मिलाकर जोर आजमाइश शुरू हुई।
  • दोनों एक दूसरे को अखाड़े में धूल चटाने में लगे हुए थे और दर्शक महिला और पुरुष की कुश्ती का मजा ले रहे थे।

वीडियो: यूपी के इस थाने में रिश्वत लेकर सुनी जाती है फरियादियों की समस्या

  • लेकिन पायल पर पुरुष पहलवान का दांव नहीं चला।
  • पायल ने उसे महज छह मिनट में ही पटखनी दे दी।
  • पायल शर्मा ने बताया कि वह सात साल से कुश्ती लड़ रही है।

इंदिरानगर पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया धारा 307 का मुकदमा

  • पायल ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में कई पहलवानों को धूल चटाई है।
  • पायल ने वियतनाम, कोरिया और चीन जैसे देशों में कुश्ती लड़कर भारत का लोहा मनवाया है।
  • पायल अब ओलंपिक में कुश्ती लड़कर देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। (Payal Sharma)

https://youtu.be/W0dS4M3sVrQ

वीडियो: डॉ. राम शंकर कठेरिया के आवास पर फरियादी को PRO ने दी गलियां

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें