आज से मथुरा दौरे पर सीएम योगी जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार मथुरा जिले के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे. सीएम योगी के मथुरा पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में दिवाली मनाई थी और अब वह मथुरा के बरसाने में होली मनाने जा रहे हैं. वहीं, मथुरा के स्थानीय अधिकारी सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां कर रहे हैं.  सीएम शाम 5 बजे पर्यटन विभाग व ब्रज तीर्थ विकास परिषद् और ब्रज भूमि विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित ब्रज होली रसोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे.

होली के रंगों में रंगेगी मथुरा नगरी

विश्व प्रशिद्ध कलाकार पंडित हरी प्रशाद चौरसिया (पद्म बिभूषित बांसुरी वादक ) , जसराज (शास्त्रीय गायक ) , सोमना डे (नृत्यांगना ) और कविता सेठ (सूफी गायक ) परफॉर्मेंस करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहाँ आए कलाकारों को सम्मान करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी , हेमा मालनी , श्रीकांत शर्मा , चौधरी लक्ष्मी नारायण और शैलजाकान्त मिश्र ( उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के उपाध्यक्ष ) व अवनीश अवस्थी (मुख्य सचिव पर्यटन ) मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

लड्डू होली : लठामार होली से एक दिन पहले लड्डू होली खेली जाती है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम:

23 फरवरी: सुबह 11:55 पहुँचेंगे लखनऊ से आगरा,आर बी एस इंजीनियरिंग कॉलेज पहुँचेंगे मुख्यमंत्री.

  • संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात,02 बजे होंगे आगरा से बिजनौर रवाना.
  • विधायक लोकेंद्र सिंह को देंगे श्रद्धांजलि,मृतक परिजनों से भी करेंगे मुलाकात.
  • 03:25 पर बिजनौर से मथुरा के लिए प्रस्थान.
  • 4:30 बजे पहुँचेंगे मथुरा लोहवन गांव का करेंगे निरीक्षण.
  • 5:30 बजे पहुँचेंगे वेटनरी विश्वविद्यालय,पंडित जसराज जी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ.
  • संसाद हेमा मालिनी भी रहेंगी मौजूद,वेटनरी गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

24 फरवरी:सुबज 7:30 बजे पहुँचेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि,

  • 11:20 पहुँचेंगे हरिहर आश्रम वृन्दावन,
  • 12:10 पर गोबर गैस प्लान का करेंगे शुभारंभ
  • 01:45 पर पहुँचेंगे बरसाना,राधा बिहारी इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
  • प्रियाकुण्ड में उठाएंगे बृज की होली का लुत्फ सी एम.
  • 04:40 पर बरसाना से होंगे आगरा के लिए रवाना.
  • 05:05 पर आगरा से लखनऊ रवाना.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें