बेसिक शिक्षा मंत्री ने योगी सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई उपलब्धियां

मथुरा-

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह आज मथुरा दौरे पर आए उन्होंने प्रदेश सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मथुरा के बी एस ए इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए इसी के साथ उन्होंने टूलबॉक्स भी बांटे.
मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश विकास और तरक्की के रास्ते पर है. उन्होंने कहा कि सन 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार को आम जनता ने चुना था वह आज अपना 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जो प्रदेश गुंडाराज और माफिया राज के रूप में जाना जाता था आज वह प्रदेश ग्रोथ इंजन के रूप में काम कर रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश में हमारी सरकार ने गुंडाराज माफिया अराजक तत्वों का खात्मा किया है, केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश की योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन एवं एक एक कार्यकर्ता प्रदेश के विकास के लिए लगा हुआ है।

बाइट संदीप सिंह जिला प्रभारी मंत्री

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें