Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीएम राजशेखर ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया

DM Rajasekhar Donates Blood in NCC Camp Basti

अपने काम के लिए एक अलग पहचान बना चुके आईएएस अधिकारी और बस्ती के जिलाधिकारी राजशेखर ने मंगलवार को खैर इंटरकलेज बस्ती में 10 दिनों की कार्यशाला और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी का ब्लड ग्रुप ए-पॉजीटिव है।350 एमएल रक्तदान किया तथा कहा कि रक्तदान एक महादान है, इसके दान से जहां लोगों का जीवनदान मिलता है वहीं एक आत्मसंतुष्टि और सेवा भाग जागृत होता है। एनसीसी कैम्प से मेरा पुराना लगाव है और जहां भी एनसीसी कैम्प होता है वहां मैं जाता हूं। रक्तदान शिविर पर राष्ट्र कैडेट कोर (एनसीसी) स्वयंसेवकों के साथ भाग लेने और बातचीत करने के लिए एक महान सकारात्मक और उत्साहजनक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में 406 से अधिक स्वयंसेवकों ने कार्यशाला में भाग लिया और इसके अलावा 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने आज अपना रक्त दान किया।

DM Rajasekhar donates blood-7

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनसीसी अधिनियम 1948 में एनसीसी अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था। जो सरकार को एनसीसी स्वयंसेवकों की भर्ती करने और उन्हें जब भी आवश्यक हो और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सेना की सहायता के लिए ‘अतिरिक्त सुरक्षा बल’ के रूप में प्रशिक्षित करने की शक्ति प्रदान करता है।

इसका मुख्य उद्देश्य और एनसीसी के उद्देश्यों को एक स्वैच्छिक, अनुशासित, प्रतिबद्ध बल विकसित करना है। जिसमें नेतृत्व के गुण हैं और ‘राष्ट्रवाद’ की भावना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो सैन्य बलों की सहायता कर सकते हैं। जब भी आवश्यक हो और जो सामाजिक आवश्यकताओं के लिए सकारात्मक योगदान समय समय पर दे सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि 10 दिन की घटना एक वार्षिक विशेषता है और उन्हें विभिन्न लक्षणों और गुणों में प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित की जाती है।स्वैच्छिक सामाजिक कार्य एनसीसी टीम का हॉलमार्क है और उन्होंने आपदा प्रबंधन, प्रमुख कानून और व्यवस्था के मुद्दों और एनसीसी टीम द्वारा आवश्यक या आवश्यक होने पर विभिन्न सामाजिक सेवा के लिए भी जबरदस्त काम किए हैं।

एनसीसी बस्ती इकाई के कमांडिंग अधिकारी एके कुलश्रेष्ठ जी एक समर्पित अधिकारी हैं जो उनके कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने पिछले कुछ महीनों में प्रशिक्षण और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में भी एक बड़ा सुधार सुनिश्चित किया है। जिला प्रशासन 10 दिनों के मेगा शिविर के लिए और स्वैच्छिक रक्त दान शिविर के लिए एनसीसी अधिकारी और एनसीसी स्वयंसेवकों के कड़ी और समर्पित कार्य की सराहना करता है।

जिला प्रशासन ने एनसीसी को भविष्य में भी इस तरह के शिविरों को व्यवस्थित करने के लिए सभी संभव सहायता का विस्तार करने का आश्वासन दिया है। हम उनके महान समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए जिला अस्पताल रक्त बैंक टीम का भी धन्यवाद करते हैं। हम इन एनसीसी शिविरों के संचालन के लिए अंतरिक्ष और आधारभूत संरचना प्रदान करने के लिए खैर इंटरकोलेज के प्रशासन का भी धन्यवाद करते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों के कार्यक्रम में, एनसीसी के कार्यक्रम में जाने का मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित भाग लेता हूं। मैं अपने नवोदय विद्यालय के छात्र जीवन में अपने गुरूजनों, अध्यापकों से जो बातें सीखा हूं उसको शेयर करता हूं। गुरूजनों से बताया कि हमेशा छात्रों में या किसी भी व्यक्ति में तीन बातें महत्वपूर्ण होती हैं।
1-सकारात्मक सोच -हम सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें और ऋणात्मक बातों ने अपने आप को दूर रखें।
2-सफलता के पीछे न भागें अपने जिस कार्य में हों उस कार्य को व्यवस्थित ढंग से करके संतुष्टि प्राप्त करने की कोशिश करें। जैसे समाज में अधिकारी का, किसान का, व्यापारी का, सेना का सभी का महत्व है और जहां भी रहें अपनी क्षमता का सकारात्मक सोच के साथ बेहतर प्रदर्शन करें।
3-किसी काम के लिए कोई शार्टकट या अल्पकालिक मार्ग न अपनायें-उसके प्रतिस्थापित मार्ग को लेकर चलें इससे दो फायदे होंगे, आपके अन्दर परिश्रम करने की क्षमता जागृत होगी तथा अनुभव होगा। आज ये बात आप सभी कैडेट पर ही नहीं सभी पर लागू होती है और आप पर विशेष रूप से। डीएम ने कहा कि अब आप सभी को अपने बेहतर जीवन के लिए सफलता की कामना करता हूं।

इस अवसर कर्नल कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि IAS राजशेखर से मेरा परिचय पुराना है तथा जब इनसे मैंने इस कैम्प के लिए मिलने गये तो इन्होंने कहा कि मैं अवश्य आउंगा और यह भी कहा कि हमारे जिले में और बड़ा कैम्प आयोजित करें। इसके लिए मैं इनके अनुरोध पर आगामी नवम्बर 2018 में और बड़ा कैम्प आयोजित कराउंगा। जिसमें जिलाधिकारी का मार्गदर्शन एवं पूरा सहयोग मुझे प्राप्त होगा।

इस अवसर पर नेशनल कैडेट के छात्रों, जवानो ने जिलाधिकारी जी का ताली बजाकर एक स्वर से स्वागत किया तथा कहा कि आप जैसा ही हमें नेतृत्व चाहिए। इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, इण्टर कालेज के स्टाफ, एनसीसी के बटालियन तथा प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सहयोगियों के प्रति जिलाधिकारी ने आभार भी व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी फकरे आलम, अनेक चिकित्साधिकारी गण, मुख्य कोषाधिकारी गोपाल खरे, उप निदेशक सूचना डा. मुरली धर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य, वरिष्ठ पत्रकार साथीगण, गणमान्य नागरिक एवं अनेक शिक्षा प्रेमी तथा एनसीसी प्रेमी उपस्थित थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

ये हो सकता है शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का नाम!

Divyang Dixit
8 years ago

महिलाओं को सेल्‍फ डिफेंस सिखाने में लगी हैंं ऊष्मा, ताकि वो खुद कर पायेंं जुल्म के खिलाफ मुकाबला

Ishaat zaidi
9 years ago

श्रावस्ती: बाल श्रम पर चला प्रशासन का डंडा,सात बच्चों को कराया मुक्त

Shani Mishra
7 years ago
Exit mobile version