• चुनावी दौर में शराब की बिक्री बढ़ गई। साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल हो रही सामग्री भी इधर-उधर पहुंचाई जा रही है।
  • बस्ती कोतवाली व स्वाट टीम ने बनकटा रेलवे स्टेशन के पास से आठ तस्करों को धर दबोचा।
  • पकड़े गए आरोपियों के पास से 4260 लीटर रैक्टीफाइड स्प्रिट, बाइक, पिकअप, महेन्द्रा गाड़ी व तीन तमंचा बरामद हुआ।
  • पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह पंजाब से स्प्रिट लेकर विभिन्न जनपदों में आपूर्ति का काम करते हैं, जिनसे शराब बनाई जाती है।

इनकी हुई गिरफ़्तारी

  • बस्ती एसपी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय व एएसपी रोहित मिश्र के अगुवाई में स्वाट टीम के एसआई प्रवेश राय व कोतवाल प्रभारी कपिल मुनि सिंह ने बनकटा रेलवे स्टेशन के पास चेंकिग कर रहे थे।
  • उसी समय संदिग्ध हालत में पिकअप, महेन्द्रा दिखाई पड़ी, जिसे रोका तो उसमें आठ लोग सवार थे।
  • जिनकी गाड़ी में 4260 लीटर रैक्टीफॅाइड स्प्रिट लदी थी।
  • पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
  • पकड़े गए लोगों ने अपना नाम व पता महाराजगंज निवासी राजकुमार, मुबारक व रोहित कुमार, बस्ती निवासी महेन्द्र चौधरी, लुनिन कुमार मौर्या, विजय कुमार, चन्द्रशेखर इकबाल बताया।
  • पुलिस ने आठों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
  • पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई स्प्रिट की कीमत बाजार में 39 लाख रुपए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें