बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्रों ने कुलपति प्रो. आरसी सोबती से मांग की है कि विभाग में विवादित संविदा शिक्षकों को दोबारा गेस्ट फैकल्टी के रूप में नियुक्त नहीं किया जाए। इस सम्बन्ध में छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षकों पर मूल्यांकन में अपने चेहेतों को मनमाना अंक देने का आरोप है। इसी को लेकर छात्रों ने विरोध जताते हुए ऐसे शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति न करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :वीडियो: NIA की 12 सदस्यीय टीम पहुंची विधानसभा!

छात्रों ने की मांग

  • छात्रों ने विवादित संविदा शिक्षकों को फिर नियुक्त न करने के सम्बन्ध में वीसी को ज्ञापन दिया।
  • उन्होंने कहा है कि कुछ संविदा शिक्षकों ने बीएड प्रथम वर्ष में अपने चेहेतों को पेपर लीक किया था।
  • वहीं तृतीय सेमेस्टर में अपने चेहेते 19 छात्रों को गलत तरीके से टॉपर बना दिया था।
  • बाद में ऐसे संविदा शिक्षकों एवं विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग पर दो वर्ष तक आंदोलन चला था।
  • इस बीच कुलपति ने अंकों में हुई हेराफेरी को खुद संज्ञान में लिया था।
  • उसके बाद पूरे प्रकरण की जांच प्रोण् राम चन्द्रा से कराई थी।
  • जांच में शिक्षकों और विभागाध्यक्ष द्वारा अंकों में गड़बड़ की संलिप्तता पाई गई थी।
  • तब कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने ऐसे सभी शिक्षकों को हटाने की आदेश भी दिए थे।
  • लेकिन डीन प्रो. विपिन सक्सेना ने कहा था कि अन्तिम सेमेस्टर के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा।
  • कुलपति ने टॉपरों को फिर परीक्षा देने को कहा था।
  • लेकिन इन्हीं शिक्षकों के कहने पर कथित टॉपर परीक्षा देने नहीं आए।
  • परीक्षा नहीं देने से अंकों में गड़बड़ी की संलिप्तता साबित होती है।
  • छात्रों ने कहा है कि ऐसे विवादित शिक्षक गेस्ट फैकल्टी में फिर से विभाग में आने को प्रयासरत हैं।
  • छात्रों के भविष्य के लिए जरूरी है कि इन शिक्षकों को दोबारा नियुक्त नहीं किया जाए।
  • बल्कि इनकी जगह पर योग्य शिक्षकों की नियुक्त की जाए।

ये भी पढ़ें :राजधानी के इन स्थलों का होगा जीर्णोंद्धार, बढ़ेगी ख़ूबसूरती!

ये भी पढ़ें :देवरिया: पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें