BBC Beyond Fake News Conference in Lucknow

‘Fake news’ has become a disruptive force in societies around the world. A survey last year suggested that three in four people in the country find it hard to distinguish between real and fake content. In India, the phenomenon has also taken deadly turn, with a number of cases attributed to the spread of fake rumours on digital platforms that have led to violence.

दिनेश शर्मा का बयान ” इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की सनसनी से समाचारों की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है ” ।

प्रतिद्वंद्विता के कारण न्यूज़ पर व्यूज क्या होंगे यह तय नहीं हो पा रहा है । राजनीतिक दलों के तमाम अलग दृष्टिकोण होते हैं ।सभी अपने तरीके से बात कहना चाहते हैं ।

समाचार का दृष्टिकोण रचनात्मक झूठ के आडंबर के बीच झूलता रहता है । भारत में यह विकृति तेजी से फैल रही है । समाज जागरूक हो या सरकार कानून बनाए इसी से रास्ता निकलेगा । सोशल मीडिया इतना हावी हो गया है कि कि नियंत्रण करना आसान काम नहीं है ।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]BBC Beyond Fake News Conference in Lucknow[/penci_blockquote]

कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह का बयान ” ये एक अच्छी शुरुआत है । फेक न्यूज़ ( Fake News ) के लिए ये एक अच्छी पहल है । सराहनीय कदम आयोजको का है । फेक न्यूज़ पर तमाम किताबें लिखी गई है ।

सोशल मीडिया के आने से फेक न्यूज़ को लोग गंभीरता से ले रहे है । फेक न्यूज़ का जीवन पर सीधा असर पड़ता है । हमारे श्रोता और दर्शक फेक न्यूज़ से बहुत प्रभावित होते हैं ।

आज के दौर में समाचार का स्वरूप बदल रहा है । फेक न्यूज़ को प्रकाश में लाया जाता है । फेक न्यूज़ व्यूज बढ़ाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल हो रही है ।

फेक न्यूज़ के चलते हम लोग दिशाहीन हो जाते हैं । सोशल मीडिया के साथ ही फेक न्यूज़ भी ग्रोथ कर रही है । फेक न्यूज़ के कारण सोशल मीडिया पर भरोसा कम हुआ है ।

हमारे कंज्यूमर को एंपावर करना होगा । आज का युवा न्यूज़ की सत्यता का पता कम लगाता है । यही कारण है कि हम ने सोशल मीडिया सेल बनाया है यूपी में । यूपी वायरल चेक का हैंडल बनाया है ताकि एक नहीं उसका पता लगाया जा सके ।

न्यूज़ की क्रेडिबिलिटी को हम सभी को ध्यान रखना चाहिए । टेक्नोलॉजी के दुष्प्रयोग से खुद को कैसे सुरक्षित रखें इस पर ध्यान देने की जरूरत है । फेक न्यूज़ पर पुलिस ने काफी कार्रवाई की है । पुलिस ने फेक न्यूज़ पर अंकुश लगाने का काम किया ।

फेक न्यूज़ कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा  ” फेक न्यूज़ का कारोबार चल रहा है , हमसे पहले वाले नेताओं के सामने भी ये बाते की होंगी , फेक न्यूज़ को बढ़ावा देने वाले एंटी नेशनल लोग हैं ”

BBC Beyond Fake News Conference in Lucknow Akhilesh Yadav
BBC Beyond Fake News Conference in Lucknow Akhilesh Yadav

फेक न्यूज़  से एक आदमी पर फर्क नहीं पड़ता है । फेक न्यूज़ से पूरा का पूरा समाज प्रभावित होता है । फेक न्यूज़ से लाभ लेने वाले इस तरह की हरकत करते है ।

अखिलेश यादव ने कहा फेक न्यूज़ में बड़े बड़े लोग शामिल हो रहे हैं । निजी फायदे के लिए लोग करते हैं  । उसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोगो ने वाट्सअप ग्रुप बनाए हैं । उसमें गलत न्यूज़ फैलाई गई हैं । जिसमें मेरे खिलाफ प्रोपगंडा किया गया हैं ।

अखिलेश यादव ने कहा ” Fake News के साथ फेकू शब्द भी मीडिया में आया  । लोगो को हमने लैपटॉप दिए , जिससे मेरी फोटो लगी है अब हट नही रही  । हमारी जिम्मेदारी है कि गलत बात को बढ़ावा नही देना चाहिए  ।

फेक न्यूज़ से मुद्दा डाइवर्ट कर दिया जाता है । मेट्रो के साथ कब्रस्तान और शमशान की बात होती है । आज झूठ फैलाने के लिए भी नौकरी दी जाती है ।

फेक न्यूज़ चलाने वाले लोगों को एक्सपोज किया जाना चाहिए  । जब लैपटॉप बांटे थे तब मैं इस यूनिवर्सिटी में आया था । आज भी लोग लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें