राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद रोड स्थित सिल्वर लाइन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से बीडीएस तृतीय वर्ष का छात्र गिर गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। साथियों ने उसे गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक परिवारीजन ने पोस्टमार्टम कराने से मनाकर दिया और शव गृह जनपद लेकर चले गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला चिनहट इलाके का है। यहां मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर स्थित गायत्रीनगर ग्वाला वस्सी निवासी कमलेश सिंह का बेटा सत्य प्रकाश सिंह (22) फैजाबाद रोड स्थित बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडी) से बीडीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। वह सत्य प्रकाश सिल्वर लाइन अपार्टमेंट के डी ब्लाक में तीसरी मंजिल स्थित 307 नंबर फ्लैट में रहता था। सत्य प्रकाश अपने फ्लैट से सीढ़ियों से उतर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जमीन पर जा गिरा। गंभीर रुप से घायल सत्य प्रकाश व उसके अन्य साथियों तथा पड़ोसियों ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के मुताबिक सत्य प्रकाश के परिवारीजन का कहना था कि छात्र को हार्टअटैक पड़ा गया और वह नीचे गिर गया था। इसके चलते उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

काशी की सड़कों पर निकलकर पीएम मोदी ने लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

यूपी में 50 माइक्रोन तक पतली पॉलीथिन प्रतिबंधित, जुर्माना और जेल का भी प्रावधान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का एप्प: RPF कंट्रोल रूम में लाइव दिखेगी घटना

स्मार्ट सिटी की कार्यशाला: तीन दिन तक होटलों में कमरा मिलना मुश्किल

सिल्वर लाइन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर BBD के मेडिकल छात्र की मौत

डालीगंज डाकघर में फर्जी पासबुक से 23 लाख रुपये का घोटाला

यूपी में फर्जी सरकारी नौकरी निकाल सैकड़ों बेरोजगारों को ठग रहे जालसाज

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: सुनील राठी के साथ तीन अन्य शूटरों ने भी मारी थी गोली

मुजफ्फरनगर: युवक ने की अपनी पत्नी के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें