जागरूक बन समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें युवा.
अमेठी।
जिले के मुसाफ़िरखाना में गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना के तत्वावधान में युवा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें युवाओं को समाज में उनके कार्यों के महत्व को बताया गया।

जिले के मुसाफ़िरखाना के पिंडारा ठाकुर गांव में आयोजित कार्यशाला में परियोजना अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह भ्रमित ना हों। जागरूक बनकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में विकास का सर्वश्रेष्ठ मॉडल है सहकारिता,पानी बचाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल डॉ. चंद्रेश कुमार सिंह ने युवाओं को अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा तभी आगे बढ़ सकेंगे जब वह एकाग्र होकर अपने उद्देश्यों को पूरा करेंगे।
इस मौके पर दुर्गेश्वरी,बृजनाथ मौर्य,जगन्नाथ मौर्य,
शुशील कुमार,अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामीणजन शामिल रहे।
Report – Ram
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें