बाराबंकी: अय्यासी का अड्डा बना शिक्षा का मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय
Sudhir Kumar
Barabanki: Beer cane Condom Packet found in Khand Shiksha Adhikari office Premises
जब शिक्षा का मंदिर और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का परिसर ही अय्यासी का अड्डा बन जाय तो इस देश के नौनिहालों का क्या होगा इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। एक ओर तो नशाबंदी की बड़ी-बड़ी बातें सरकार कर रही है दूसरी ओर ऐसी घटनाओं को रोक पाने में वो विफल है। जब विद्यालय परिसर में ही शराबी शराब का सेवन करेंगे तो इससे आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश मिलेगा? इस मामले को लेकर बीएसए बाराबंकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है उक्त स्थान पर पड़ी भी जल्द आपत्तिजनक चीजें हटवाकर अराजकतत्वों पर निगाह रखी जायेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में मिले कंडोम और बियर की केन
बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बे में बने उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिसर और विद्यालय परिसर में ही बने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का हाल कुछ ऐसा ही है। जब Uttarpradesh.Org की टीम सामने पहुची तो दंग रह गयी। टीम ने पाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने लगभग 3 मीटर की दूरी पर कंडोम पड़े है और जब बारीकी से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में जाकर देखा तो वहां बीयर की कैन पड़ी मिली।
सबसे बड़ा सवाल-इनका ‘यहाँ क्या काम’
जी हां यह सच है खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और परिसर और कक्षों में पड़ी कंडोम व बीयर की बोतलें यही ईशारा करती हैं। अन्यथा यहां कंडोम और बीयर के कैन का यहाँ क्या काम? जब इस मामले की जानकारी हमारी टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठे खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी को दी तो उन्होंने इसको दिखवाने की बात कह जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।