उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशियों के नामों में बदलाव किया है।

Press Note

पार्टी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने विधानसभा चुनाव के चलते अपने प्रत्याशियों को लेकर कुछ बदलाव किये हैं।
  • पार्टी ने करीब 14 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं।
  • साथ ही 7 विधानसभा क्षेत्रों पर सपा के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
  • यह आदेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की ओर से लिया गया है।

Press Note

टिकट संशोधन:

  • समाजवादी पार्टी ने करीब 14 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं।
  • रामपुर मनिहार से विमला राकेश की जगह जसवीर वाल्मीकि को टिकट।
  • थाना भवन से किरनपाल कश्यप की जगह शेर सिंह राणा को प्रत्याशी ।
  • मीरापुर से मो० इलियास की जगह शहनवाज राणा को टिकट।
  • नजीबाबाद से अबरार आलम अंसारी की जगह तस्लीम अहमद को टिकट ।
  • सरथना से अतुल प्रधान की जगह मैनपाल सिंह को प्रत्याशी।
  • मेरठ कैंट से सरदार परविंदर सिंह के बजाय आरती अग्रवाल को।
  • मेरठ शहर से रफीक अंसारी की जगह अय्यूब अंसारी को प्रत्याशी।
  • खुर्जा से सुनीता चौहान की जगह रवीन्द्र वाल्मीकि को टिकट।
  • हाथरस से राम नारायण काके की जगह मूलचंद्र जाटव को प्रत्यशी घोषित।
  • फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर के बदले श्रीनिवास शर्मा को प्रत्याशी।
  • खैरागढ़ से विनोद सिकरवार की जगह रानी पंक्षालिका सिंह को टिकट।
  • जगदीशपुर से विजय कुमार पासी के बजाय अजीत प्रसाद को प्रत्याशी।
  • सिकंदरा से महेंद्र कटियार के बदले सीमा सचान को टिकट वितरित।
  • ललितपुर से ज्योति लोधी को हटाकर चन्द्र भूषण बुंदेला को प्रत्याशी।
  • चैल से चन्द्रबलि सिंह पटेल के बजाय बालम द्विवेदी को टिकट।
  • शिवपुर से अरविन्द कुमार मौर्य के बदले अवधेश पाठक को प्रत्याशी।

7 नए प्रत्याशी घोषित:

  • 2017 चुनाव के लिए पार्टी ने 7 नए प्रत्याशियों को भी टिकट दे दिए हैं।
  • जिसमें नकुड़ से मो० इरशाद,
  • नानपारा से जयकर सिंह,
  • प्रयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव,
  • नौतनवा से अमन मणि त्रिपाठी,
  • ओबरा से संजय यादव,
  • डिबाई से हरीश लोधी,
  • गोपामऊ से राजेश्वरी,
  • सांडी से ऊषा वर्मा,
  • जलालपुर से सुभाष राय।

यह भी पढ़ें: टिकट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, कौन होगा टिकट बंटवारे का “बॉस”?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें