चिल्ला एलिवेटेड रोड के शुरू होने से होने वाले फायदे-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी

नोएडा.

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है.

चिल्ला एलिवेटेड रोड के शुरू होने से होने वाले फायदे:

  • दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर 30 से 35 मिनट में पूरा हो जाएगा।
  • अक्षरधाम, मयूर विहार, सरिता विहार, आईटीओ, परी चौक और कालिंदी कुंज आने-जाने वाले आम आदमी को जाम से मुक्ति मिलेगी।

चिल्ला एलिवेटेड रोड के बारे में जानकारी:

  • यह एलिवेटेड रोड शहादरा ड्रेन के समानांतर 6 लेन का होगा और इसकी लंबाई 5.96 किलोमीटर होगी।
  • इस एलिवेटेड रोड का बजट 787 करोड़ 31 लाख 62 रुपये तय किया गया है।
  • नवंबर के पहले सप्ताह में टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
  • इस परियोजना में यूपी सरकार और प्राधिकरण दोनों की 50 प्रतिशत की साझेदारी रहेगी।

चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण में हुई देरी के कारण:

  • 2020 में कोरोना की आई पहली लहर के कारण करीब चार-पांच माह काम बंद रहा था।
  • 2022 में बजट की कमी के कारण काम बंद हो गया था।
  • 2023 में यूपी सरकार ने चिल्ला एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी थी।
  • अब केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति योजना के तहत 100 करोड़ रुपये का फंड भी मिल गया है।

निष्कर्ष:

चिल्ला एलिवेटेड रोड के शुरू होने से दिल्ली-नोएडा के बीच की आवाजाही में काफी सुधार होगा। जाम से निजात मिलने से लोगों को समय और पैसे की बचत होगी।

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली पहुंचना हो जाएगा आसान
चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम शुरू कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम टेंडर जारी करेगा. पूरे कामकाज की निगरानी का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण पास ही रहेगा. इस एलिवेटेड रोड का बजट 787 करोड़ 31 लाख 62 रुपये तय किया गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में टेंडर जारी कर दिया जाएगा. इस परियोजना में यूपी सरकार और प्राधिकरण दोनों की 50 प्रतिशत की साझेदारी रहेगी.

चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक नहीं लगेगा जाम
बता दें कि आए दिन चिल्ला एलिवेटेड रोड नहीं बनने से चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक घंटों जाम लग जाते हैं. सुबह और शाम के वक्त साढ़े 6 किलोमीटर का सफर पूरा करने में एक घंटा लगना तय माना जाता है. इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर 30 से 35 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से अक्षरधाम, मयूर विहार, सरिता विहार, आईटीओ, परी चौक और कालिंदी कुंज आने-जाने वाले आम आदमी को जाम से मुक्ति मिलेगी.

 

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम अब तक चार बार बंद हो चुका है. इस योजना पर अब तक 13 प्रतिशत ही काम हो सका है. वर्ष 2020 में कोरोना की आई पहली लहर के कारण करीब चार-पांच माह काम बंद रहा था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें