Uttarpradesh.org की खबर (Be The Beer) का एक बार फिर असर हुआ है। uttarpradesh.org पर खबर छपने के बाद ‘Be The Beer’ शॉप को कुछ ही देर में बंद कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
- कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह व उनके पति दयाशंकर सिंह (बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष) ने 20 मई को ‘बी द बीयर’ शॉप का उद्घाटन किया।
- इस बीयर शॉप के पास अभी तक लाइसेंस भी नहीं है।
- बिना लाइसेंस बीयर परोसने के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बार को बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: बिना लाइसेंस की बीयर शॉप ‘Be the Beer’ का स्वाति सिंह ने कर दिया उद्घाटन!
- Uttarpradesh.org पर खबर छपने के बाद मचा हड़कंप।
- आनन-फानन में मालिक ने ‘Be the Beer’को बंद कराया।
- कर्मचारियों ने कहा‘जल्द फिर खुलेगा बार’।
ये भी पढ़ें: रामभरोसे जिला छोड़ कप्तान भी पहुंचे बियर शॉप उद्घाटन कार्यक्रम में!
- पुलिस-प्रशासन के मिलीभगत से बिना लाइसेंस बेची जा रही थी बीयर।
- पूरे मामले पर योगी सरकार ने साधी चुप्पी।
ये भी पढ़ें: मंत्री स्वाति सिंह ने किया बीयर शॉप का उदघाटन!
- बीजेपी के प्रवक्ता भी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं।
- विपक्षियों ने योगी सरकार व बीजेपी पर सवाल खड़े किए।
क्या कहती हैं उन्नाव एसपी
- uttarpradesh.org ने जब एसपी उन्नाव नेहा पाण्डेय से बात की तो उन्होंने बताया ‘वे एडीजी से लिखित छुट्टी लेकर लखनऊ आई थीं।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Nitish Pandey
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से आने वाले नीतीश पाण्डेय लंबा समय पत्रकारिता में गुजार चुके हैं। राजनीति में विशेष रुचि है, जबकि अपराध (क्राइम) पत्रकारिता में पूरी दक्षता के साथ दखल रखते हैं।