Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही : कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण को लेकर कालीन कारोबारियों में खुशी।

भदोही : कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण को लेकर कालीन कारोबारियों में खुशी।

भदोही : कालीन वासियों में खुशी

भदोही में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालीन उद्योग को बड़ी सौगात देंगे मुख्यमंत्री कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे इसको लेकर कालीन कारोबारियों ने खुशी जताई है कालीन निर्यताको का कहना है कि अगर कारपेट एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल फेयर लगेंगे तो भदोही के कालीन कारोबार को बड़ा लाभ मिलेगा।

भदोही कालीन पूरे विश्व में पसंद की जाती हैं अमेरिका सहित कई देशों में करोड़ों रुपए का निर्यात भदोही से होता है पूरे विश्व में भदोही को कालीन नगरी के नाम से पहचाना जाता है ।

आपको बता दें कि अभी तक दिल्ली और वाराणसी में कारपेट फेयर का आयोजन किया जाता रहा है ऐसे में जो विदेशी खरीदार होते हैं वह इन फेयर तक ही सीमित रहते हैं लेकिन अगर भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल फेयर लगेंगे तो भदोही के कालीन कारोबार को सबसे अधिक लाभ मिलेगा खासकर जो छोटे कालीन कारोबारी हैं उनको अधिक लाभ होगा भदोही के जो कालीन निर्यातक हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कालीन उद्योग के विषय में बहुत कुछ कर रहे हैं सीएम का भदोही आना बहुत बड़ी बात है जब वह सीएम से मिलेंगे तो उनको अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी देंगे कालीन निर्यातकों ने कहा कि इस मार्ट के शुरू होने से भदोही के कारोबार को नई ऊंचाई मिलेगी क्योंकि भदोही में फेयर नहीं होता था ऐसे में भदोही का जो कारोबार था वह दूसरे महानगरों की तरह रुख कर रहा है और भदोही से एक्सपोर्ट घट रहा है अगर भदोही में जल्द से जल्द इस कारपेट एक्सपोर्ट में कालीन के फेयर होना शुरू हो जायेगे तो भदोही के कालीन कारोबार को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।

Related posts

प्राथमिक विद्यालय में नकली कारतूस मिलने की सूचना से हड़कंप

Sudhir Kumar
6 years ago

प्रतापगढ़: बाइक से घूम कर एसपी ने की वाहन चेकिंग, आधा दर्जन वाहनों का किया चालान

Shashank
6 years ago

यहां होटल में अर्द्धनग्न मिले 5 युवक और 3 युवतियां

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version