भदोही: भदोही जनपद में पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई की पिस्टल से उनके घर के एक नाबालिक लड़के के द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में एक छोटा सा बच्चा पिस्टल को लोड कर फायरिंग कर रहा है मामले में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय दुबे के भाई विपिन दुबे पर एफआईआर दर्ज कर ली है l विपिन दुबे ने पिछले चुनाव में भाजपा की तरफ से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव भी लड़ा था l

दरहसल यह वीडियो भदोही जिले से पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे विनय दुबे के भाई विपिन दुबे के घर का है l इस वीडियो में आप देख सकते है की जिस बच्चे के हाथ में कॉपी किताब और कलम होनी चाहिए उसके बदले बच्चे के हाथ में पिस्टल थमा दी गई है और तो और इस बच्चे को पिस्टल लोड कर फायर करना तक सिखाया जा रहा है l आसपास कई बच्चे भी खड़े है अगर हाथ में पिस्टल थामे इस बच्चे से थोड़ी सी चूक हो जाती तो किसी की जान भी जा सकती थीl

फिलहाल बच्चे के हाथ में जो पिस्टल है यह विपिन दुबे नाम के व्यक्ति की है विपिन के भाई विनय दुबे ब्लाक प्रमुख रह चुके है और विपिन ने खुद पिछले चुनाव में भाजपा की तरफ से जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ा था l वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जब जाँच की तो पता की यह वीडियो औराई कोतवाली क्षेत्र के बभनौटी गाँव के रहने वाले विपिन दुबे के घर का है।

मामले में पुलिस ने विपिन दुबे के खिलाफ धारा 30 आयुध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और अब पुलिस पिस्टल का लाइसेंस केंसिल करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजेगी l

रिपोर्ट: अनन्तदेव पांडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें