भदोही। उम्भा कांड की बरसी पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उम्भा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस-प्रशासन ने भदोही जिले के गोपीगंज में रोक लिया और उन्हें आगे नही जाने दिया। प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लेकर पुलिस ने सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में रखा है जहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

उम्भा जाने से पुलिस ने रोका।

खुद को भदोही में रोके जाने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तानाशाही पर उतारू है इसलिए उन्हें मौके पर जाने से रोका जा रहा है उम्भा जाने से रोकना सरकार की आदिवासी-दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि उम्भा नरसंहार के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि आर्थिक मदद और जमीन दिया जाएगा लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नही मिला। पीड़ित आदिवासी अधिकारियों-मंत्रियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। मैं नरसंहार में शहीद हुए लोगों के यहां श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहा था लेकिन सरकार वहां मुझे जाने से रोक रही है।

प्रदेश में अपराधी अपराध कर रहे हैं, जंगलराज का माहौल है लेकिन मुझे पकड़ने के लिए जो फोर्स लगाई जा रही है वह अपराध खत्म करने के लिए लगाई जाती तो सूबे से अपराध समाप्त होता। उन्होंने कहा कि कल सीएम योगी आदित्यनाथ वहां जाने वाले हैं लेकिन मैं जाता हूँ तो सरकार को कष्ट होता है। यह सरकार की आदिवासी-दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

इनपुट- अनन्त देव पांडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें